अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण िशक्षक संघ उ0प्र0 द्वारा मदरदा हबीबिया इस्लामिया में एक बैठक हुई ा जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मो0 अकमल खॉ ने की। बैठक में मदरसा आधुनिकीकरण िशक्षकों का वेतन न मिलने पर िशक्षकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। जिससे इनका पालन पोशण बेतन के अभाव नहीं हो पा रहा है। जिससे मजबूर होकर सपरिवार भूख हडताल पर बैठेगा। प्रदेश में लगभग 5445 मदरसों में िशक्षक 14028 कार्यरत हैं। जिनका एक वशZ से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसमें जनपद के 34 मदरसों के 78 िशक्षक शामिल हैं। नरसिंगराव सरकार के दौरान मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के मदरसा अधुनिकीकरण िशक्षा योजना शुरू की थी। तदोपरान्त धीरे-धीरे मानदेय अनियमित होने लगा। कुछ िशक्षकों को आधा अधूरा बेतन दिया गया। पिछले 11 माह से तो मानदेय के तौर पर एक भी पैसा नहीं मिला। जिससे िशक्षक परिवार मजबूर होकर 23 फरवरी को दिल्ली में विशाल धरना प्रदशZन जनतर मनतर में आधुनिकी करण िशक्षा संघ के बैनर तले करेगें। आधुनिकीकरण िशक्षकों की मॉगों में आधुनिकीकरण िशक्षकों को स्थाई किया जाय। प्रदेश के 5445 मदरसों के सभी िशक्षकों के बकाया बेतन का भुगतान जल्द से जल्द हो। कार्यरत िशक्षकों की सेवा नियमावली बनाई जाय। केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेशों में बजट देने की व्यवस्था ऐसी हो जिससे कार्यरत िशक्षकों का वेतन प्रतिमाह वेतन भुगतान हो सके। जिले के सभी पदाधिकारियों ने जिले की सभी िशक्षकों को 23 फरवरी को दिल्ली में धरना प्रदशZन में चलने की अपील करते हुए कहा कि अगली बैठक 18 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी। जिसमें जिले के सभी िशक्षकों को बैठक में आने का आहृवाहन किया। सभा में सरताजुद्दीन मोईद अहमद, मासूक, मुमताज, निसार अहमद, महबूब, इसरार, अशोक कुमार, जहीर, सफीक, मो0 अलीम, दिलशाद, जमील, राजू कुरैशी, मो0 इकबाल, सगीर, अनवर, मो0 हासिम, मो0 जाहिद आदि आधुनिक िशक्षक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com