भारतीय जनता पार्टी ने आज केन्द्र व राज्य सरकार पर मानवीय संवेदनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज कहा कि प्रदेश में लगातार कई प्रकरण ऐसे रहे हैं जिनमें आमजन सीधे तौर पर प्रभावित हुआ लेकिन राज्य व केन्द्र की सरकारें अपने वोट बैंक की राजनीति के कारण पीड़ित को सहायता के बजाय एक दूसरे पर आरोप प्रत्योरोप करते दिखे। श्री पाठक ने आरोप लगाया कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री और केन्द्र के बीच वोटों के टकराव के कारण उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गया है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बनारस बम विस्फोट काण्ड, लखनऊ के मोहनलाल गंज में जहरीली वैेक्सीन से हुई मासूमों की मौत और अब बरेली/शाहजहांपुर में घटित हुआ दुखद हादसे सहित कई ऐसे प्रकरण हैं जिनमें राज्य व केन्द्र सरकार ने पीड़ितों को त्वरित सहायता के बजाय घटना के लिये एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की होड़ शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमरा गई है। विकास के क्षेत्र में प्रदेश काफी पिछड़ गया है। कई ऐसी परियोजनाएं हैं जो दोनों सरकारों के टकराव के कारण रूक गई हैं।
श्री पाठक ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सत्ता में बैठे लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आमजन की समस्याओं को समझते हुये उनके निराकरण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह उ0प्र0 का दुर्भाग्य है कि सत्तारूढ़ दल बसपा व केन्द्र में बैठी कांग्रेस के बीच वोटों की लड़ाई के लिए प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ है। उन्होनें कहा कि बसपा, कांग्रेस व सपा के बीच जारी वाकयुद्ध जनता के साथ धोखा है।
श्री पाठक ने आरोप लगाया कि पूर्व में मंहगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सपा, बसपा कांग्रेस के साथ खड़े दिखे। बदले में कांग्रेस ने भी सपा व बसपा नेतृत्व के विरूद्ध चल रहे मुकदमों में सहूलियतें प्रदान की। श्री पाठक ने दावा किया कि जनता अब इन तीनों ही दलों के बहकावे में आने वाली नहीं है। भाजपा को प्रदेश में जनता का जन समर्थन मिल रहा है। सपा, बसपा व कांग्रेस को अपनी करनी का फल आगामी विधानसभा चुनावों में जनता के माध्यम से मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com