5 एवं 6.फरवरी को स्थानीय जी0आई0सी0 मैदान, रायबरेली में प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे के मध्य एक विशाल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। दो दिन चलने वाले इस विशाल स्वास्थ्य मेले का उदधाटन श्रीमती सोनिया गॉधी, अध्यक्ष, राश्ट्रीय सलाहकार समिति द्वारा 05 फरवरी 2011 को प्रात: 10 बजे किया जाऐगा।
स्वास्थ्य मेले में देश के जाने माने स्वास्थ्य संस्थानों जैसे एम्स (नई दिल्ली), पी0जी0आई0, छत्रपति साहूजी महाराज विश्व विद्यालय से आये हुए डाक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित नि:शुल्क सलाह एवं सेवायें प्रदान की जायेगी। स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध नि:शुल्क सेवाओं में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के अन्तर्गत नेत्र जांच, दन्त जॉच, मलेरिया, कैंसर, टी0बी0, रक्त चाप, डायबिटीज, हड्डी एवं जोड़ रोग व एच0आई0वी0 से सम्बंधित सेवाएं, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत प्रसव पूर्व, पश्चात् सलाह एवं सेवाएं, परिवार कल्याण सलाह एवं सेवायें, प्रजनन/ यौन जनित संक्रमण से सम्बंधित सलाह एवं सेवायें व िशशु रोग परीक्षण भी सम्मलित रहेंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले का मुख्य आकशZण महावीर फाउण्डेशन एवं एलएम्को द्वारा विकलांगों हेतु प्रदान की गई विशेश सेवाएं होगीं जिसमें विकलांग व्यक्तियों हेतु कृत्रिम पैर प्रदान करने हेतु सुविधा, पोलियो के मरीजों हेतु कैलीपर सुविधा, बैसाखी एवं ट्राई साईकिल वितरण रहेंगे जिसे सम्बन्धित जांचों के आधार पर लाभार्थीयों को प्रदान की जायेंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले आयुश डाक्टरों द्वारा आयुर्वेदिक, युनानी, योग एवं होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं होंगी। एच.एच.एल. लाइफकेयर द्वारा जारी की गई विज्ञपति के अनुसार मेले की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन पूरे रायबरेली में चलाये जा रहें हैं जिसके माध्यम से जरूरतमन्द व्यक्तियों का स्वास्थ्य सेवाओं हेतु रेजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com