कांग्रेस नेता एवं जनपद बान्दा के नरैनी से पी.सी.सी. सदस्य श्री संजीव अवस्थी को कल नई दिल्ली से चलकर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने पर पुलिस द्वारा इन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाने एवं आज कानपुर के किसी थाने में बैठाकर फर्जी मुकदमें में फंसाने का षडयन्त्र किये जाने की घटना की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस नेता श्री संजीव अवस्थी ने बान्दा जनपद में अवैध बालू खनन सहित मुख्यमन्त्री एवं प्रदेश सरकार के तमाम काले कारनामों के विरूद्ध मा0 उच्च न्यायालय में कई जनहित याचिकाएं दायर की हैं तथा श्री अवस्थी की जनहित याचिकाओं पर प्रदेश सरकार को कई बार मा0 न्यायालय की फटकार भी सुननी पड़ी है जिसके चलते प्रदेश की मुख्यमन्त्री एवं प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में भी श्री अवस्थी से बदले की भावना से इनके घर पर पुलिस द्वारा छापा भी डाला गया था। इसी कारण कल श्री अवस्थी को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने प्रदेश सरकार के इशारे पर पर पुलिस द्वारा इन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है ताकि इन्हें किसी फर्जी मामले में फंसाकर प्रताड़ित कर सकें।
डॉ0 जोशी ने कहा कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी उपरोक्त घटना की कड़ी निन्दा करने के साथ ही चेतावनी देती है कि यदि श्री संजीव अवस्थी को फर्जी मुकदमें में फंसाने की प्रदेश सरकार द्वारा कोशिश की गई एवं उन्हें सकुशल छोड़ा नहीं गया तो कांग्रेसजन प्रदेश सरकार के विरूद्ध आन्दोलन करने केा बाध्य होंगे। उन्होने कहा कि यदि इस सरकार की मंशा पूरी तरह पाक-साफ है एवं रंजिशवश श्री अवस्थी को नहीं फंसाया जा रहा है तो कांग्रेस पार्टी चुनौती देती है कि इस मामले की सी.बी.आई. जांच करा दी जाए।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता के नशे में मगरूर सुश्री मायावती अपने खिसकते जनाधार के कारण बौखलाकर अपने विरोधियों का उत्पीड़न करने पर उतर आई हैं। यही कारण है कि 22 वषोZं बाद श्री पी.एल. पुनिया के विरूद्ध भी इसी तरह षडयन्त्र किया जा रहा है।
कंाग्रेस पार्टी द्वारा बसपा विधायकों एवं सरकार के विरूद्ध भ्रष्टाचार, बलात्कार, अवैध कब्जों इत्यादि के खिलाफ मजबूत आवाज उठाने के कारण मायावती सरकार द्वारा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न प्रारम्भ किया गया है जिसका हर स्तर पर कांग्रेस पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com