जिलाधिकारी ने दिये युद्धस्तर पर कार्य पूरा करने के निर्देश
रोगियों को बेहतर सुविधायें देना सर्वोपरि कार्य है अतज् मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में गुणात्मक सुधार और निर्माण कायोंü में गति लायें। सफाई, प्रकाश व्यवस्था, उपकरणों की सफाई तथा क्रियाशीलता पर ध्यान दें। जिला चिकित्सालय के कायोंü का प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें और प्रस्तावित कार्य युद्धस्तर पर संचालित करते हुए एक माह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में चार हाईमास्ट लाइटें लगवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अमृत अçाजात ने गुरूवार को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर लगाग दो घण्टे तक गहन निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होंने पंजीकरण çाडकी पर मरीजों की लबी लाइन देा कर निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में चार पंजीकरण पटल ाोले और हर पटल पर कप्यूटर तथा रोगियों की सुविधा हेतु शेड लगवायें।
जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड को निरीक्षण करते सफाई, प्रकाश व्यवस्था, फर्श मरमत, शौचालय आदि में सुधार करने और साी सुविधायें अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनरल वार्ड, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्लास्टर कक्ष ब्लड बैंक, निर्माणाधीन मॉडलर ओटी, रिजनल डाइगनोस्टिक सेन्टर, एक्स-रे कक्ष अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, आईसीयू, हदय रोग तथा बालरोग, दन्तरोग विााग तथा लैब का गहन निरीक्षण किया।
जिला अस्पताल में विçान्न कायोंü के लिए 11 माह पूर्व चार करोड की धनराशि राजकीय निर्माण निगम को उपलब्ध कराई गई थी परन्तु अाी तक इस धनराशि का उपयोग न किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए राजकीय निर्माण निगम के जीएम एसएच आब्दी प्राारी व सहायक परियोजना प्रबन्धक ाजन लाल, सिविल तथा इलेक्टि्रकल के अवर अçायन्ता को कठोर चेतावनी देते हुए कार्य शैली में सुधार हेतु निर्देश दिये।
निरीक्षण में पाया गया कि परिसर में नया नलकूप बनकर तैयार है परन्तु क्रियाशील नहीं हुआ है और स्वास्थ्य विााग को हस्तान्तरित ाी नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने दोषी कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।
प्राइवेट वार्ड पर लबे समय से ताला लगे होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर ताला तुडवा कर देाा तो çस्थति दयनीय पाई गई जिसकी मरमत व सुधार के साथ एप्रोच रास्ते की मरमत के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावित साी निर्माण कायोंü में पांच यूनिट में वांट कर अलग ठेकेदारों द्वारा मजदूरों की संया आदि संस्ााधनों में वृçद्ध करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि माननीय मुयमन्त्री जी द्वारा गत बुधवार को निरीक्षण में इंगित कमियों को एक माह में सुधार के निर्देश दिये थे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि साी कायोंü को आज प्रात ग्यारह बजे तक प्रस्तुत कर दें। कायोंü की प्रतिदिन समीक्षा हेतु जिलाधिकारी व मुय विकास अधिकारी प्रतिदिन जिला अस्पताल जायेंगे और प्रतिदिन रात्रि नौ बजे दिन में हुये कायोंü की प्रगति आया जिलाधिकारी के समक्ष मुय चिकित्साधिकारी प्रस्तुत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com