Categorized | आगरा

जिला चिकित्सालय का वृहद निरीक्षण

Posted on 04 February 2011 by admin

जिलाधिकारी ने दिये युद्धस्तर पर कार्य पूरा करने के निर्देश

रोगियों को बेहतर सुविधायें देना सर्वोपरि कार्य है अतज् मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में गुणात्मक सुधार और निर्माण कायोंü में गति लायें। सफाई, प्रकाश व्यवस्था, उपकरणों की सफाई तथा क्रियाशीलता पर ध्यान दें। जिला चिकित्सालय के कायोंü का प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें और प्रस्तावित कार्य युद्धस्तर पर संचालित करते हुए एक माह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में चार हाईमास्ट लाइटें लगवाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी अमृत अçाजात ने गुरूवार को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर लगाग दो घण्टे तक गहन निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिये। उन्होंने पंजीकरण çाडकी पर मरीजों की लबी लाइन देा कर निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में चार पंजीकरण पटल ाोले और हर पटल पर कप्यूटर तथा रोगियों की सुविधा हेतु शेड लगवायें।

जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड को निरीक्षण करते सफाई, प्रकाश व्यवस्था, फर्श मरमत, शौचालय आदि में सुधार करने और साी सुविधायें अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनरल वार्ड, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्लास्टर कक्ष ब्लड बैंक, निर्माणाधीन मॉडलर ओटी, रिजनल डाइगनोस्टिक सेन्टर, एक्स-रे कक्ष अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, आईसीयू, हदय रोग तथा बालरोग, दन्तरोग विााग तथा लैब का गहन निरीक्षण किया।
जिला अस्पताल में विçान्न कायोंü के लिए 11 माह पूर्व चार करोड की धनराशि राजकीय निर्माण निगम को उपलब्ध कराई गई थी परन्तु अाी तक इस धनराशि का उपयोग न किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए राजकीय निर्माण निगम के जीएम एसएच आब्दी प्राारी व सहायक परियोजना प्रबन्धक ाजन लाल, सिविल तथा इलेक्टि्रकल के अवर अçायन्ता को कठोर चेतावनी देते हुए कार्य शैली में सुधार हेतु निर्देश दिये।
निरीक्षण में पाया गया कि परिसर में नया नलकूप बनकर तैयार है परन्तु क्रियाशील नहीं हुआ है और स्वास्थ्य विााग को हस्तान्तरित ाी नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने दोषी कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।

प्राइवेट वार्ड पर लबे समय से ताला लगे होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर ताला तुडवा कर देाा तो çस्थति दयनीय पाई गई जिसकी मरमत व सुधार के साथ एप्रोच रास्ते की मरमत के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रस्तावित साी निर्माण कायोंü में पांच यूनिट में वांट कर अलग ठेकेदारों द्वारा मजदूरों की संया आदि संस्ााधनों में वृçद्ध करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि माननीय मुयमन्त्री जी द्वारा गत बुधवार को निरीक्षण में इंगित कमियों को एक माह में सुधार के निर्देश दिये थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि साी कायोंü को आज प्रात ग्यारह बजे तक प्रस्तुत कर दें। कायोंü की प्रतिदिन समीक्षा हेतु जिलाधिकारी व मुय विकास अधिकारी प्रतिदिन जिला अस्पताल जायेंगे और प्रतिदिन रात्रि नौ बजे दिन में हुये कायोंü की प्रगति आया जिलाधिकारी के समक्ष मुय चिकित्साधिकारी प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in