उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण शोसायटी द्वारा अनुदानी संस्था लक्षित हस्तक्षेप परियोजना प्रताप सेवा समिति के माध्यम से शोसायटी की एडोकेशी अधिकारी डॉ0 फातिमा जोशी ने पुलिस लाईन सुलतानपुर में 215 नौजवानों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से एच0आई0वी0 एड्स के चार कारणों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रदान की। डॉ0 जोशी ने बताया कि प्रत्येक सेक्स के समय कण्डोम का प्रयोग अवश्य करें। हमेशा जॉचा परखा खून चढावें। रक्त के पैकेट पर एच0आई0वी0 मुक्त की मोहर लगी हो। हमेशा नई सिरिंज का प्रयोग करें। संक्रमित माता डॉ के सम्पर्क में ही बच्चों को जन्म दे। बैठक में संस्था के परियोजना प्रबन्धक जसवन्त कुमार सिंह ने बताया कि लक्षित हस्तक्षेप परियोजना का प्रमुख्य उददेश्य बचाव उपचार देख भाल के सहयोग के माध्यमों को समेकित करके एच0आई0वी0 संक्रमण की दर में कमी लाना है। उक्त उद्देशो की पूर्ति हेतु लक्षित समूह के बीच में अनेक प्रकार के कार्यक्रम लिये जाते हैं। बैठक में नगर क्षेत्राधिकारी िशव प्रसाद, प्रेम लता केशरवानी व डब्लू सीमा श्रीवास्तव, इरफाना ,गौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com