• मलिन बस्ती के लोगों में है आक्रोश
जनपद सुलतानपुर व नव सृजित जिला सी0एस0एम0 नगर व जिले के ब्लाकों में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्यवयन की जॉच कर विशेश सचिव नियोजन ने हकीकत जानी।
बताते चलें कि नगर के मलिन बस्तियों में लाल डिग्गी स्थित महाकालेश्वर मन्दिर के पास उपस्थित सैकडों की संख्या में महिलाओं व पुरूशों की भीड विशेश सचिव नियोजन के जॉच दौरे पर उपस्थित थी। श्री कृश्ण श्रीवास्तव नें मलिन बस्ती में महामाया योजना का लाभ पात्रों के सम्बन्ध में बातचीत कर जानकारी ली। जिससे पात्र ब्यक्ति को लाभ दिया गया था और 20 अपात्र लाभार्थी थे। लाल डिग्गी के सभासद के पति कृश्णा पहलवान नें सचिव के समक्ष पात्रों के चयन व समस्यांओं से अवगत कराना चाहा। परन्तु उपजिलाधिकारी सदर नें विशय के ही मोड पर सचिव को समझा दिया। जिससे पात्रों को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला यहॉ तक कि सचिव ने भी जनता से आमने सामने पूछना भी उचित नहीं समझा बल्कि अधिकारियों से ही सारी जानकारी प्राप्त कर चले गये। अब जनता नें उपजिलाधिकारी को ही अपनी समस्या बताई जिसे सुनकर वह भी जॉच की बात कह आगे चले गये। गौर तलब है कि इस योजना के लाभार्थियों का चयन स्थानीय स्तर पर नगर पालिका परिशद व लेखपालों द्वारा किया गया था। जबकि नगर में कई मलिन बस्ती हैं। और हजारो पात्र भी। उदासीनता के चलते योजना आधी अधूरी ही दिखती है। जबकी यह मुख्यमन्त्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर बहन जी ने चलाया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com