नोडल अधिकारी प्रति दिन गांव में सायकाल चौपाल लगाकर जन समस्या सुनें
जिलाधिकारी अमृत अçाजात ने डॉ0 अबेडकर ग्राम गढी बच्ची में विकास कायोंü का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि अबेडकर ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराना जाना मुय मन्त्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अत शासन की मंशा के अनुरूप साी विकास कार्य गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करें।
उन्होंने ा्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य टूटा पाया जिसे अविलब ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम की सफाई व्यवस्था ाी सुचारू बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने डॉ0 अबेडकर सामुदायिक ावन के पास चारदीवारी में इन्टरलाकिंग टाइल्स का फर्श डलवाने तथा ावन की दीवारों तथा ग्राम में पर्यावरण, वृक्षारोपण आदि विशयों की पेçन्टग बनवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव के तीनों तालाबों का जीणोüद्वार कराया गया है।
डीएम ने ाुद ही प्राथमिक स्कूल जाकर छात्र व छात्राओं से वार्ता की। विद्यालय की दीवारों तथा आगनबाडी कक्ष की दीवारों पर शिक्षा प्रद प्रेçन्टग कराने तथा महापुरूषों के लिावाने के निर्देश दिये। उन्होंने मिड-डे मील तथा आंगन बाडी केन्द्र पर बनाये जा रहे हाट कुक ाोजन को ाी देाा और मसाले तथा अन्य सामान डिब्बों में सुव्यवçस्थत रूप से राने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कडे निर्देश दिये हैं कि डॉ0 अबेडकर ग्रामों में निरीक्षण एवं मूलाूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु तैनात नोडल अधिकारी अपने विाागीय कायोंü का निस्तारण करके प्रतिदिन रात्रि कालीन ा्रमण एवं शिकायत व जन समस्या सुनने हेतु सांयकाल ग्राम में चौपाल लगाकर सत्यापन करेंगे और निधाüरित प्रश्नावली के अनुसार प्रतिदिन आया मुय विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक अबेडकर ग्राम के लिए एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com