तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का प्राथमिकता पर समयबद्ध रूप से प्राावी और गुणवत्ता युक्त निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे। अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्रों में ाी ा्रमण करें और जन कल्याणकारी योजनाओं से लाााçथüयों को तत्रता से लाा दिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अमृत अçाजात ने एत्मादपुर में आयोजित तहसील दिवस में यह निर्देश देते हुए कहा कि कोई ाी जिला स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी की पूर्वानुमति के मुयालय नहीं छोडेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा डीआईजी असीम अरूण ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत सारई में पानी की टंकी की समस्या पाइप न डालने, ग्राम गढी हरपाल में सार्वजनिक हैण्डपप न लगाने सहित पेयजल के सबन्ध में अनेक शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अçान्यता एकेगुप्ता को कायोंü में सुधार लाने के निर्देश दिये।
ग्राम नवलपुर में आयी महिलाओं ने जिलाधिकारी से पेंशन दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी ने ऐसे पात्र व्यçक्तयों को महामाया आçथüक मदद योजना में सçमलित किये जाने के निर्देश देेते हुए कहा कि ग्राम साा की ाुली बैठकों लाााçथüयों का चयन करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने ग्राम पैसई में मनरेगा तथा अन्य विकास कायोंü की जांच हेतु निर्देश दिये कि कृ अधिकारी ाण्ड विकास अधिकारी तथा तहसीलदार संयुक्त रूप से ग्राम में जाकर देों और आया अविलब प्रस्तुत करें। नगला हरीराम मौजा ाण्डा में सौ वर्ष पुराने मरघट तथा तालाब पर कब्जा हटाने हेतु ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से आवेदन दिया। जिलाधिकारी तत्काल तहसीलदार और सहायक निदेशक मत्स्य और थाना प्राारी बरहन को मौके पर ोजकर कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने एत्मादपुर में रोडवेज की बसों के स्टॉपेज हेतु बडी संया में उपçस्थत नागरिकों ने मांग राी। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक से दूरााष पर वार्ता कर एत्मदपुर में रोडवेज बसों के नियमानुसार स्टॉपेज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन अन्य विाागों की शिकायतें मिली हैं। वे निधाüरित अवधि में निस्तारण कर वेवसाइट पर ाी निस्तारण विवरण अपडेट करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसील दिवस में मेडिकल कैप लगाया गया जिसमें आठ विकलांगों की मौके पर ही जांच कर विकलांग प्रमाण पत्र दिये गये। इस अवसर पर मुय विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवासतव, डीएफओएन के जानू उप जिलाधिकारी डॉ0 राजेश प्रजापति सहित विçान्न विाागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपçस्थत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com