भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा है कि बसपा सरकार में आम आदमी का जनजीवन तबाह हो गया है। मुख्यमन्त्री का दलितोत्थान का दावा धोखा है। जब मन्त्री, अधिकारी तथा नेता आम जनता की पीड़ा को सुनने के लिये तैयार नहीं होते जब पीड़ित की मौत के बाद बसपा सरकार के ब्यूरोके्रट मन्त्रियों के दबाव में न्योचित कदम नहीं उठाते हैं
प्रदेश प्रवक्ता तिवारी ने आगे कहा है कि जब विपक्ष इस सारी घटनाओं का संज्ञान लेता है तो सरकार अधिकारियों को निलिम्बत करती है। श्री तिवारी ने आगे कहा है कि आज तक अपराधियों के पैेरोकार बसपाई किसी भी प्रकार की कोई सजा नहीं पाये। जबकि सरकार कर्मचारी व अधिकारी पर ही अपना डण्डा चलाती है। सरकार यदि बसपाई गुण्डों पर लगाम लगा दे तो इस प्रदेश में अपराध रूक जायेगा।
श्री तिवारी ने आज से शुरू हुये मुख्यमन्त्री दौरे को नाटक की संज्ञा देते हुये कहा है कि इस दौरे से जहां प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का दुरूपयोग होगा वहीं बसपाई इस दौरे का लाभ उठाते हुये अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदारों से पैसा वसूलने का और मौका मिल जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com