श्रीनगर के लाल चौक पर 26 जनवरी को उ0प्र0 के तीन कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाते हुये झण्डा लहराया। जिन्हें जम्मू सरकार पूलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा तथा उनके उत्पीड़न में थर्ड डिग्रZी का उपयोग किया। जैसा अंग्रेजों के ‘ाासन काल में होता था।
श्री द्विवेदी ने बताया कि `राष्ट्रीय एकता यात्रा´ ने 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया जहां प्रदेश के नौजवानों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। यात्रा उ0प्र0 में 4 दिनों तक रही। यात्रा का सैकड़ों स्थानों पर भव्य स्वाागत हुआ तथा गाजीपुर, बनारस, बदलापुर, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, उरई, झांसी, आगरा, मथुरा में संकल्प सभा आयोजित की गई। सभा में मुख्य रूप से मा0 अनुराग ठाकुर, मा0 कलराज मिश्र, मा0 राजनाथ सिंह, मा0 अरूण जेटली, मा0 सूर्य प्रताप शाही, मा0 अनन्त कुमार, मा0 नरेन्द्र सिंह तोमर, मा0 नवजोत सिंह सिद्धू सहित देश के प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया। यात्रा के दौरान प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में उ0प्र0 के लगभग 6 हजार कार्यकर्ता पहुंचे जिसमें से सैकड़ो कार्यकर्ता श्रीनगर पहुंचे उसमें से तीन कार्यकर्ता लाल चौक पर पहुंचे जिनके नाम श्री राजेश चौधरी राष्ट्रीय मन्त्री, भाजयुमो, मथुरा के के0के0 उपाध्याय एवं जेनेन्द्रधर द्विवेदी, मुगलसराय चन्दौली है।
श्री द्विवेदी ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं, नौजवानो, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों तथा मीडिया के सभी मित्रों का `राष्ट्रीय एकता यात्रा´ में सहयोग करने के लिये हादिZक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com