`बाप रे बाप´ हास्य नाटक का मंचन कल
स्थानीय कािल्वन ताल्लुकेदार्स कालेज ग्राउण्ड में चल रही “खादी उत्सव-2011´´ प्रदशZनी में अब तक लगभग 20 लाख रुपये की बिक्री हुई है। यह जानकारी उ0प्र0 उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री ए0के0द्विवेदी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कल रविवार को खादी उत्सव में हास्य नाटक `बाप रे बाप´ का भी मंचन किया जायेगा।
आगामी 5 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदशZनी में लोगों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुजफ्फरनगर की संस्था के श्री अब्बास अली अंसारी द्वारा बताया गया कि कॉटन कपड़े पर हाथ से काम किये हुए चादरों की पहली बार किसी प्रदशZनी में प्रदशZन किया जा रहा है जिसकी जमकर बिक्री हो रही है और इसकी मांग बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार सीतापुर के खैराबाद में निर्मित सूती दरी की काफी मांग आ रही है। प्रदशZनी में खादी तथा खादी निर्मित परिधानों, आयुर्वेदिक औशधियांं, शुगर फ्री कैण्डी, हेल्थ प्रोडक्ट रेंज, कॉस्मेटिक रेंज, ऑवला उत्पाद, प्रशोधित फल उत्पाद, चमड़े के उत्पाद तथा रेशमी तथा ऊनी परिधानों की भरभूर बिक्री हो रही है। बच्चे भी प्रदशZनी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।
प्रदशZनी में त्रिफला आयुर्वेदिक संस्थान के वैद्य जयशंकर शुक्ला द्वारा नि:शुल्क नाड़ी निदान से कुछ असाध्य रोगों के इलाज के सम्बंध में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com