वैज्ञानिक खोजों को गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा -अब्दुल मन्नान
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान द्वारा आज सर सी.वी.रमन प्रेक्षागृह, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिशद नबीउल्लाह रोड, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश में जन्मे या प्रदेश में 10 वशZ कार्य किये हुये वैज्ञानिकों, युवा वैज्ञानिकों, बाल वैज्ञानिकों, विज्ञान िशक्षकों, नव अन्वेशकों एवं हाई स्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षाओं में विज्ञान विशय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
वशZ 2009-10 का विज्ञान गौरव पुुरस्कार इस वशZ 02 वैज्ञानिकों इंटरनेशनल सेन्टर फार जेनेटिक इंजीनियरिंग एण्ड बायोटेक्नालॉजी नई दिल्ली के वरिश्ठ वैज्ञानिक डा0 नरेन्द्र टुटेजा एवं प्रोफेसर एण्ड हेड, डिपार्टमेंट यूरोलाजी एण्ड रीनल ट्रान्सप्लाण्टेशनल, संजय गांधी प्रोस्ट ग्रेजुऐट, इंस्टीटृटूयट आफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ के डा0 राकेश कपूर को प्रदान किया गया। विज्ञान गौरव सम्मान इस वशZ 01 वैज्ञानिक के स्थान पर 02 वैज्ञानिकों को दिया गया। इस सम्मान के अन्तर्गत प्रत्येक वैज्ञानिक को एक लाख रुपये की धनरािश, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
श्री मन्नान ने विज्ञान रत्न सम्मान से डा0 आदित्य भूशण पन्त साइंटिस्ट, इंण्डियन इंस्टीटृयूट आफ टाक्सीकालोजी रिसर्च लखनऊ, डा0 अजय कुमार सिंह रावत, हेड, फार्माकोग्नोसी एवं ईथनोफ्रार्माकालोजी डिवीजन, नेशनल बाटनीकल रिसर्च इंस्ट्यूट लखनऊ, डा0 मोहम्मद अनीस, प्रोफेसर एण्ड प्रोग्राम कोआर्डिनेटर, प्लान्ट बायोटेक्नालॉजी लेबोरट्री, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़, डा0 मधु दीक्षित, हेड, डिवीजन आफ फार्माकालोजी, सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ, डा0 मनोज कुमार, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट आफ रेडियोडायग्नोसिस, छत्रपति साहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डा0 आर0डी0त्रिपाठी, ग्रुप लीडर, इकोटाक्सीकालोजी एण्ड बायोरेमिडिएशन ग्रुप, नेशनल बोटनीकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ, डा0 ऋशि शंकर, साइंटिस्ट-एफ, इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ टाक्सीकालोजी रिसर्च, लखनऊ को दिया गया। इस वशZ 05 वैज्ञानिकों के स्थान पर 07 वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक वैज्ञानिक को 50,000 रुपये की धनरािश, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल दिया गया।
युवा वैज्ञानिक सम्मान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिसर्च एसोसिएट डा0 ईरम सिद्दीकी, साइंटिस्ट सी, डिफेन्स इंस्टीटृयूट आफ फिजियोलाजी एण्ड एलाईड साइंसेज दिल्ली के डा0 कमला प्रसाद मिश्रा, इको टोक्सीकालोजी एण्ड बायोरेमिडिएशन ग्रुप नेशनल बोटनीकल रिसर्च इंंस्टीट्यूट, लखनऊ के श्री मृदुल कुमार शुक्ला, यंग साइंटिस्ट, डिपार्टमेंट आफ बोटनी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के डा0 नसीम अहमद, साइंटिस्ट-ई-1, फार्माकाग्नोसी एवं ईथनोफ्र्रार्माकालोजी डिवीजन नेशनल बोटनीकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ के डा0 शरद कुमार श्रीवास्तव, रिसर्च साइंटिस्ट डिपार्टमेंट आफ फार्माकाग्नोसी, फैकल्टी आफ फार्मेसी जामिया हमदर्द नई दिल्ली की युवा वैज्ञानिक डा0 तमन्ना जहांगीर, अिस्स्टेन्ट प्रोफेसर, आर्गनिक केमिस्ट्री, डिपार्टमेंट आफ कमेस्ट्रिी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के डा0 विनोद कुमार तिवारी को प्रदान किया गया। इस वशZ 05 वैज्ञानिकों के स्थान पर 07 युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। इनको रु0 25,000/- धनरािश, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल से सम्मानित किया गया।
बाल वैज्ञानिक सम्मान सचिन शर्मा एम.डी.जैन इण्टर कालेज आगरा श्री कु0 वसुन्धरा सिंह, क्रासवेट गल्र्स इण्टर कालेज, श्री शुभम गुप्ता, राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इण्टर कालेज बिजनौर, कु0 मानसी शर्मा डा0 सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कालेज शाहजहांपुर, श्री अभिशेक यादय, आचार्य मेमोरियल स.ग्यान मन्दिर इण्टर कालेज इटावा को प्रदान किया गया। इन बाल वैज्ञानिकों को रु0 10,000/- धनरािश, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
विज्ञान िशक्षक सम्मान श्री राजेश्वर प्रसाद लेक्चरर, चित्रकूट इण्टर कालेज, चित्रकूट, डा0 राथीन्द्र कृश्णा मित्रा, लेक्चरर इन फिजिक्स, माउण्ट फोर्ड इण्टर कालेज, लखनऊ, श्रीमती उमा शर्मा, लेक्चरर इन बायलाजी, गवर्नमेंट इण्टर कालेज, एटा, श्रीमती योगिता मेहरोत्रा, कम्प्यूटर सांइस टीचर, स्प्रींग डेल कालेज, एलडीए कालोेनी, लखनऊ को प्रदान किया गया। इन विज्ञान िशक्षकों को रु0 25,000/- धनरािश, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल से सम्मानित किया गया।
नव अन्वेशक सम्मान श्री रामसरन वर्मा ग्राम दौलतपुर, पोस्ट जैदपुर जि0 बाराबंकी को दिया गया। इस सम्मान के अन्तर्गत उन्हें रु0 25,000/-धनरािश, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल से सम्मानित किया गया।
इनके अतिरिक्त हाई स्कूल के विभिन्न बोडोZं में विज्ञान विशयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1020 विद्यार्थियों के मध्य रु0 2.50 लाख की धनरािश तथा इण्टरमीडिएट स्तर में विज्ञान विशयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 268 विद्यार्थियों के मध्य रु0 5.00 लाख की धनरािश बराबर वितरित की गई।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधानोंं तथा वैज्ञानिक गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसी उद्देश्य से प्रदेश में 03 नक्षत्रशालायें स्थापित की गई हैं तथा 02 मोबाइल नक्षत्रशालाओं द्वारा साइंZस फिल्में आदि दिखाकर दूर-दराज के क्षेत्रों में भी लोगों में वैज्ञानिक जागरूकता लाई जा रही है तथा तमाम अन्धविश्वासों को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वरिश्ठ वैज्ञानिकों को सम्मानित करने के साथ ही उन लोगों को भी सम्मानित किया गया है जिनके द्वारा विज्ञान विशय की विधिवत िशक्षा न लिये जाने के बावजूद कृशि आदि क्षेत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान किये गये हैं इससे निश्चय ही विज्ञान के प्रति लोगों में रूचि बढ़ेगी तथा उन्हें नये-नये वैज्ञानिक प्रयोगों की प्ररेणा मिलेगी।
समारोह में प्रमुख सचिव श्री बी.एम.मीना, निदेशक विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिशद डा0 एम.के.जे.सिद्दीकी, संयुक्त निदेशक श्री आई.डी.राम, परिशद के समस्त वैज्ञानिक अधिकारियों के साथ ही पुरस्कृत वैज्ञानिक, विभिन्न संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिक, िशक्षक, अभिभावक तथा स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com