उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण आवासीय योजना के तहत आवासहीन गरीबों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इिन्दरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2010-11 में आवास निर्माण का लक्ष्य 340868 निर्धारित किया गया है। माह दिसम्बर तक कुल उपलब्ध धनराशि 994.65 करोड़ रूपये के सापेक्ष 859.34 करोड़ रूपये व्यय करके 144794 आवास निर्मित किये गये।
यह जानकारी आयुक्त ग्राम्य विकास श्री संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इिन्दरा आवास योजना के तहत 144794 आवास निर्मित हो चुके हैं एवं 66729 आवास प्रगति पर है। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर आईएवाई-एम0आई0एस का कार्य पूर्ण कर ले। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देंश दिये कि इस योजना के अन्तर्गत समस्त जनपद आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष इिन्दरा आवास के लाभार्थियों का चयन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लें। इसके साथ स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा धम्रू रहित चूल्हे की स्थापना भी कराने के निर्देंश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com