प्रदेश में स्टाम्प शुल्क की चोरी रोकने के उद्देश्य से गत दिसम्बर माह में 5328 स्थलीय निरीक्षण किए गये, जिसमें 773 मामलों में 507.23 लाख रूपये स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई तथा 735 स्टाम्प वाद दर्ज किये गये।
स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारियों द्वारा 322 स्थलीय निरीक्षण किए गये जिसमें 46 मामलों में 181.34 लाख रूपये स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा 1691 स्थलीय निरीक्षण किये गये जिसमें 277 मामलों में 93.95 लाख रूपये तथा सहायक महानिरीक्षक (निबन्धन) द्वारा 2865 स्थलीय निरीक्षण किए गये जिसमें 450 मामलों में 231.94 लाख रूपये स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com