खादी एवं ग्रामोद्योग मन्त्री करेंगी उत्सव का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी ´´खादी उत्सव-2011´´ का आयोजन आगामी 24 जनवरी से 05 फरवरी, 2011 तक कािल्वन ताल्लुकेदार्स कालेज ग्राउण्ड, विश्वविद्यालय मार्ग, बीरबल साहनी संस्थान के सामने, राय बिहारी लाल रोड़, लखनऊ में किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती ओमवती द्वारा 24 जनवरी को सायं 5:00 बजे किया जायेगा। प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग श्री अशोक कुमार प्रदर्शनी के विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योगों के सजीव प्रदर्शन के साथ बिक्री हेतु स्टाल लगाये जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से खादी/खादी से निर्मित फैशनेबुल परिधान, मशहूर बालू चेरी, कांधा, टसर कांचीवरम व रेशमी साड़ियां, हस्तशिल्प, पश्मीना व ऊनी शाले, कम्बल, ऊनी चादर, चमड़े के उत्पाद, प्रशोधित फल उत्पाद, आयुर्वेदिक औषधियां च्यवनप्राश, आंवला, अचार, मुरब्बा, शहद, शुद्ध घानी का तेल आदि की बिक्री की जायेगी।
इस अवसर पर अतिथियों एवं आगन्तुकों के मनोरंजन हेतु देश-प्रदेश, विशेषकर लखनऊ के मशहूर सा रे गा मा पा, लिटिल चैम्प्स, महुआ टी0वी0 के मशहूर कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण होगा, साथ ही कवि सम्मेलन, गजल, जादू, भजन संध्या एवं नाटक आदि का भी आयोजन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com