Categorized | Latest news, लखनऊ.

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 1964 करोड़ रूपये की 174 सड़कों एवं पुलों का लोकार्पण एवं िशलान्यास किया

Posted on 18 January 2011 by admin

दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में पक्के मार्गों से आवागमन की सुविधा प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाए-माननीया मुख्यमन्त्री जी
सड़कों एवं पुलों के जाल बिछ जाने से व्यापार एवं कृशि को बढ़ावा मिलेगा
कुकरैल नाले के बायें तटबंध पर छ: लेन मार्ग के निर्माण में संयुक्त उपरिगामी सेतु के लिए 4814.52 लाख रू0 का प्राविधान
माननीया मुख्यमन्त्री जी के प्रयासों के चलते पिछले वित्तीय वशZ में 90 पुलों एवं रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण कराया गया

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने अपने 55वें जन्मदिवस के अवसर पर 1964 करोड़ रूपये की 174 सड़क एवं पुल जैसी आधारभूत परियोजनाओं का लोकार्पण एवं िशलान्यास किया। उन्होंने विगत     15 जनवरी, 2011 को 677 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये 111 मार्गों तथा 74 करोड़ रूपये की लागत के 16 सेतुओं को जनता को समर्पित किये। इसी के साथ उन्होंने 655 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 25 मार्गों तथा 558 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 22 सेतुओं का िशलान्यास भी किया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी के स्पश्ट निर्देश हैं कि राज्य के सभी नागरिकों, खासतौर से दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पक्के मार्गों से आवागमन की सुविधा प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाए। इसीलिए राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में सम्पर्क मार्गों तथा पुलों का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम सभाओं में सी0सी0 सड़कों तथा पक्के नाली निर्माण एवं मजरों को जोड़ने की कार्यवाही भी प्रगति पर है। साथ ही प्रदेश के महत्वपूर्ण मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरणं तथा उपरिगामी सेतुओं के निर्माण को भी प्राथमिकता दी गई है।

इस प्रकार लोक निर्माण विभाग एवं उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा राज्य में सड़क एवं पुलों का जाल बिछाए जाने से जहां एक तरफ प्रदेशवासियों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं दूसरी ओर राज्य में व्यापारिक एवं कृशि गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सड़कों एवं पुलों की बेहतर व्यवस्था होने से किसानों को अपनी कृशि उपज मण्डियों में पहुंचाकर लाभकारी कीमत प्राप्त करने में सहुलियत होगी और उनकी आमदनी में इजाफा होगा।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने अपने जन्मदिन पर जिन 111 मार्गों का लोकार्पण किया, उनमें लखनऊ की 18, कानपुर नगर की 09, फैजाबाद की 06, आजमगढ़, तथा गौतमबुद्ध नगर की क्रमश: 05-05, सहारनपुर की 03, मिर्जापुर की 08, मुरादाबाद, वाराणसी तथा चन्दौली की क्रमश: 07-07, आगरा, मथुरा, बहराइच, महोबा एवं हरदोई की क्रमश: 04-04 सड़कें, बलिया, बाराबंकी, बिजनौर की क्रमश: 02-02 सड़कें, फिरोजाबाद, महामायानगर, इलाहाबाद, जौनपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, गोरखपुर, कुशीनगर, ललितपुर तथा जे0पी0 नगर की क्रमश: 01-01 सड़कें सम्मिलित हैं।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने जिन 25 मार्गों का िशलान्यास किया, उनमें अलीगढ़, फतेहपुर, इलाहाबाद, मऊ, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महोबा, रमाबाईनगर, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद तथा चन्दौली की एक-एक सड़क, बिजनौर, उन्नाव, हमीरपुर की दो-दो सड़कें, मुजफ्फरनगर, बलिया की क्रमश: तीन-तीन सड़कें शामिल हैं। इसी प्रकार जिन 16 सेतुओं का लोकार्पण किया, उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, कानपुर नगर, फैजाबाद, आजमगढ़ तथा इलाहाबाद के एक-एक सेतु, फतेहपुर, हरदोई, लखनऊ, कन्नौज के क्रमश: दो-दो सेतु सम्मिलित हैं।

इसके साथ ही माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा लखीमपुर खीरी, औरैया, मेरठ, मुजफ्फरनगर, झांसी, मिर्जापुर, कानपुर, इलाहाबाद के एक-एक तथा लखनऊ, आगरा, महामाया नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, सुल्तानपुर, बस्ती के क्रमश: दो-दो, इस प्रकार 22 सेतुओं का िशलान्यास भी किया गया। लखनऊ नगर के लिए िशलान्यास किए गए पुलों में लोहिया पथ पर गोमती बैराज से रिंग रोड पर खुर्रम नगर तक कुकरैल नाले के बायें तटबंध पर छ: लेन मार्ग के निर्माण के समरेखण में लखनऊ-बादशाहनगर-बाराबंकी रेलवे लाइन एवं राश्ट्रीय मार्ग-28 के ऊपर संयुक्त उपरिगामी सेतु का निर्माण भी शामिल किया गया है, जिसके लिए 48 करोड़ 14 लाख 52 हजार रूपये (4814.52 लाख) का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार लखनऊ-मोहान मार्ग पर डा0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के निकट सब-वे (अण्डर पास) निर्माण के लिए 11 करोड़ 72 लाख 09 हजार रूपये (1172.09 लाख) की व्यवस्था की गई है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी प्रदेश के चहुमुखी विकास में सड़कों एवं पुलों की महत्वपूर्ण भूमिका से पूरी तरह अवगत हैं। इसीलिए उन्होंने बड़े पैमाने पर प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए विश्वस्तीय एक्सप्रेस-वे के निर्माण को प्राथमिकता दी। उन्होंने निबाZध यातायात को सुलभ बनाने के लिए रेल उपरिगामी सेतुओं तथा विभिन्न नदियों पर सेतुओं के निर्माण को भी प्राथमिकता देने के कड़े निर्देश दिए। माननीया मुख्यमन्त्री जी के प्रयासों के चलते  गत वित्तीय वशZ अर्थात् 2009-10 में राज्य में 90 पुलों एवं रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण गुणवत्ता के साथ सफलतापूर्वक कराया गया। वर्तमान वित्तीय वशZ मेें कुल 80 सेतुओं को पूर्ण किए जाने का लक्ष्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा निर्धारित किया गया है, जिनमें माह दिसम्बर, 2010 तक 32 सेतुओं का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in