Categorized | लखनऊ.

संगठनात्मक मुद्दे पर सुझाव देने का आग्रह किया

Posted on 18 January 2011 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक (17, 18जनवरी) के तहत प्रथम दिन आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूआत प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने करते हुए अपने संबोधन में सभी सदस्यों से अगले एक वर्ष को चुनाव वर्ष के रूप में लेते हुए मंहगाई, भ्रष्टाचार, किसानों के मुद्दे, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों एवं बुनकरों के मुद्दे, शुगर मिलों को कौड़ियों के भाव प्रदेश सरकार द्वारा बेंचे जाने, केन्द्रीय योजनाओं की उ0प्र0 में उड़ाई जा रही धज्जियों एवं प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर अपने विचार एवं सुझाव देने के लिए सदस्यों से अनुरोध किया। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह ने वक्ताओं से सभी मुद्दों पर एक साथ सुझाव देने के साथ ही संगठनात्मक मुद्दे पर सुझाव देने का आग्रह किया। उन्होने कांग्रेस यात्रा प्रभारियों से रिपोर्ट देने के लिए भी कहा।

कांग्रेस यात्राओं के 10 में से 9 यात्रा प्रभारी आज इस बैठक में मौजूद रहे। जिन्होने दोनों चरणों की अपनी यात्राओं के अनुभव से सदस्यों को अवगत कराया। सभी यात्रा प्रभारियों ने यह कहा कि कांग्रेस का सूत्रवाक्य `अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण´ वास्तव में जहां एक तरफ पुरानी पीढ़ी के लोगों को कांग्रेस से जोड़ने मे ंसफल रहा वहीं भविष्य निर्माण के नारे के कारण युवाओं में भी काफी जोश भर गया और काफी संख्या में युवा पार्टी के साथ जुड़े। आज की बैठक में सभी वक्ताओं ने माना कि यात्राओं से कांग्रेस पार्टी को निचले स्तर पर फायदा हुआ है। यह बात भी महसूस की गई कि मंहगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही नहीं बल्कि मायावती सरकार के कुशासन के खिलाफ आक्रामक रवैया अिख्तयार करना होगा। मुख्यमन्त्री ने अपने जन्मदिन के लिए जो 4हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा जनता के लिए घोषित किया है उसका सारा धन केन्द्र सरकार की योजनाओं से लिया गया है। सभी वक्ताओं ने अच्छी छवि के प्रत्याशी उतारने तथा कम से कम डेढ़ सौ लेकर दो सौ प्रत्याशी जल्दी घोषित करने पर बल दिया। प्रधानमन्त्री के 20सूत्रीय कार्यक्रम की प्रदेश में हो रही उपेक्षा को भी एक मुद्दा बनाने पर सभी वक्ताओं की राय एक थी। कुछ वक्ताओं का मत था कि हमें अनुशासन पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद श्री भोला पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान, सांसदगण श्री जगदिम्बका पाल, श्री पी.एल.पुनिया, श्री हर्षवर्धन सिंह, श्री राजाराम पाल, श्री जफर अली नकवी, श्रीमती अन्नू टण्डन, विधायकगण श्री प्रदीप माथुर, श्री विनोद चतुर्वेदी, श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल, श्री संजय कपूर, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री पंकज मलिक, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री डा0 अम्मार रिजवी, पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल, पूर्व सांसद श्री विजेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद श्री हरिकेश बहादुर, पूर्व सांसद श्री विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व एमएलसी श्री राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी श्री एस.सी., माहेश्वरी शामिल हैं।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मोहसिना किदवई, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, विधानपरिषद के नेता श्री नसीब पठान, राष्ट्रीय सचिव-प्रभारी श्री परवेज हाशमी, श्री जयदेव जेना एवं श्री अविनाश पाण्डेय, केन्द्रीय मन्त्रीगण श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, श्री जितिन प्रसाद, श्री आर.पी.एन. सिंह, श्री प्रदीप जैन आदित्य, सांसदगण डॉ0 संजय सिंह, श्री राजबब्बर, श्रीमती रत्ना सिंह, श्री कमल किशोर कमाण्डो, श्री राशिद अल्वी, पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह`मुन्ना´, पूर्व मन्त्री श्री राजबहादुर, विधायक श्री रामसेवक धोबी, श्री अजय कपूर, श्री माधो पासवान, श्री संजीव दरियाबादी, श्रीमती अमिता सिंह, श्री शिवगणेश लोधी, श्री रवीन्द्र चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी, श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, डा0 आर0पी0त्रिपाठी मौजूद रहे।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय समन्वय समिति की बैठक के दूसरे दिन कल दिनांक 18जनवरी को प्रात: अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। जहां श्री गांधी समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के उपरान्त दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in