समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि बान्दा के बसपा विधायक के बलात्कार की शिकार ‘ाीलू निशाद को इंसाफ दिलाने और अपराधियों को दंण्डित कराने में समाजवादी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसी तरह मुस्लिम भाइयों के साथ भी कहीं कोई नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। उनके मसलों की समाजवादी पार्टी जोरदार ढंग से संसद से लेकर सड़क तक संघशZ करेगी। उन्होने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि सन् 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीजान से जुट जाएं। इस अवसर पर नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अिख्ेालेश यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बान्दा में ‘ाीलू निशाद के साथ बसपा विधायक ने बलात्कार किया। मुख्यमन्त्री के इशारे पर उसको बचाने में पुलिस अफसर लगे रहे। हाईकोर्ट के आदेश पर ‘ाीलू निशाद को जेल से रिहा किया गया जबकि मुख्यमन्त्री खुद रिहाई का आदेश देने की बात कर भ्रम फैला रही है। जेल से बसपा विधायक धमकियां दे रहा है। पुलिस ‘ाीलू को गांव में नज़रबन्द किए हुए हैं। उसकी जान को खतरा है। समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले ‘ाीलू के लिए इंसाफ की मांग उठाई थी, धरना आन्दोलन किया था। ‘ाीलू को पूरा इंसाफ मिलने और अपराधियों को सजा मिलने तक समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
पूर्व मुख्यमन्त्री ने कहा कि उनके खिलाफ बाबरी मिस्जद के ध्वंस पर अदालती फैसले पर मुस्लिमों की मायूसी को जाहिर करने और आस्था की बजाय संविधान के आधार पर फैसला दिए जाने की मांग उठाने पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। वे अदालत में अपनी बात रखेगें। मुस्लिम भाइयों के हितों पर आंच नहीं आने देगें। चाहे उन्हें इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। दिल्ली में नूर मंिस्जद के गिराने पर भी वे वहां गए और इसका विरोध किया। संसद में रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर कमेटी की रिपोटोZ को लागू किए जाने की मांग उन्होने संसद में भी उठाई। इसपर उपस्थित मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उन्हें भरोसा दिलाया कि मुस्लिम समाज पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है और आगे भी साथ रहेगा। इस बार 2012 के चुनावों में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनाएगें। श्री यादव ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सन् 2012 में हमारा समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प है। इस बार चुनावों में साफ सुथरी छवि के जिताऊ नए चेहरों को वरीयता दी जाएगी। बसपा के ‘ाासन से सभी त्रस्त हैं। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन पर लाठियां चलाई जाती है। व्यापारी, वकील सभी उत्पीड़न के शिकार हैं। मंहगाई, मिलावट, जमाखोरी बेलगाम है।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज बसपा ने राजनीति को लूट और कमाई का धंधा बना दिया है जबकि यह त्याग एवं जनसेवा के लिए हैं। सच्चे और ईमानदार लोगों के लिए राजनीति है। राजनीति का वर्तमान स्वरूप चिन्ताजनक है। समाजवादी पार्टी राजनीति की ‘ाुचिता एवं ईमानदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।