देशव्यापी स्तर पर दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी आइडिया सेल्युलर ने हाल ही में लखनऊ के अपने उपभोक्ताओं के लिये `कौन बनेगा लखपति चैलेंज´ नामक एक बड़ी प्रतियोगता शुरू की थी, जिसके विजेताओं को आज यहां आयोजित एक आयोजन में पुरस्कृत किया गया।
आइडिया के ग्राहक एवं लखनऊ स्थित महिबुलापुर के श्री नगर निवासी श्री राज किशोर श्रीवास्तव इस प्रतियोगिता के सबसे बड़े विजेता चुने गये और उन्हें एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के साप्ताहिक विजेताओं में से प्रत्येक को 5000 रूपये प्रदान किये गये।
इस जीत से उत्साहित श्री श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि, “मैं इस ईनाम से खुश हूं और इस नये वर्ष को मेरे लिये विशेष बना देने के लिये मैं आइडिया सेल्युलर को धन्यवाद देता हूं। समूचे राज्य के लोगों के बीच लखनऊ से चुना जाना निश्चित रूप से एक प्रसन्नतादायी अनुभव है। अपने ग्राहकों के लिये ऐसी बेहतरीन सेवाएं, ऑफर और ईनाम आइडिया को इस राज्य का सर्वश्रेष्ठ दूरसंचार सेवा प्रदाता बनाते हैं।´´
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए आइडिया सेल्युलर लिमिटेड के उत्तर प्रदेश (पूर्व) के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री राजेश नाइक ने कहा कि, “ग्राहक की प्रसन्नता आइडिया की विपणन एवं ग्राहक सेवा रणनीति का महत्वपूर्ण अंग है। लखनऊ के सबसे बड़े उपभोक्ता प्रवर्तन कार्यक्रम `कौन बनेगा लखपति चैलेंज´ के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा कर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। मैं विजेताओं का बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि हम ने उनके नूतन वर्ष को विशेष बनाया है।´´
`कौन बनेगा लखपति चैलेंज´ लखनऊ में आइडिया के सभी नये और मौजूदा प्रीपेड एवं पोस्टपेड ग्राहकों के लिये था। इस योजना के अन्तर्गत आइडिया के सभी प्रीपेड ग्राहकों को यह बड़ा ईनाम और साप्ताहिक पुरस्कार जीतने के लिये केवल 10 प्रश्नों के उत्तर देने थे। आइडिया के ग्राहकों को इस ऑफर में भाग लेने के लिये केवल 2 रूपये प्रतिदिन के शुल्क पर टोल फ्री एमएम नंबर 563002 अथवा यूएसएसडी स्ट्रिंग ´999´8रु डायल कर सरल प्रश्नों के उत्तर देने थे।
कौशंबी की श्रीमति मोबिन बेगम, फैजाबाद के श्री हर्षवर्धन सिंह, झांसी के श्री रवि प्रकाश, सरोजनी नगर के श्री अनिल कुमार गौतम, इन्द्र नगर के श्री अमित कुमार चौधरी और कानपुर के श्री मोहम्मद हसीन इस प्रतियोगिता के वह छह साप्ताहिक विजेता थे, जिनमें से प्रत्येक ने इस प्रतियोगिता के दौरान 4999 रूपये जीते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com