प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र प्रारम्भ: प्रतिदिन पचास रोगी लाभ उठा रहे है
मनरेगा कार्यो का शतप्रतिशत सत्यापन हेतु 100 अधिकारी तैनात
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों में निवासियों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य,िशक्षा, विद्युत, जल, सडक , आगनवाडी केन्द्र आदि सुविधांए तत्परता से सुलभ करायें और कार्य पूर्ण कर फोटो सहित विवरण अविलम्ब प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कालिन्दी विहार स्थित मां0 काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र प्रारम्भ कर दिया है और आसपास के नागरिक भी इसका लाभ उठा रहे है। उन्होंने बताया है वर्तमान में औसतन 50 रोगी इस स्वास्थ केन्द्र पर आ रहे है।
जिलाधिकारी ने आंगबाडी केन्द्र अभी तक प्रारम्भ न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की और जिला कार्यक्रम अधिकारी को तुरन्त मौके पर जाकर आगंनबाडी केन्द्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। बेसिक िशक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्कूल के भवन की नीव भरने का कार्य पूर्ण हो गया है कार्य तत्परता से पूर्ण कराने हेतु नियमित समीक्षा की जा रही है। आगरा विकास प्राधिकरण के अभियन्ता ने बताया कि इन भवनों की खिडकियों में शीशे लगाने का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि भीमनगरी में इण्टर कालेज की स्थापना हेतु शासनादेश हो गया है और 50 लाख रूपये का चैक भी आज राजकीय निर्माण निगम के अभियन्ता को उपलब्ध करा दिया गया है।उन्होंने कार्य तत्परता से प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक प्रकार की छात्रवृत्ति वितरण का विकास खण्ड/प्राथमिक स्कूलवार प्रमाणपत्र सम्बन्धित सहायक वेसिक िशक्षा अधिकारी से ले लें। उन्होंने जनपद में जल निगम द्वारा स्थापित टी.टी. एस.पी. की टंकियों का शतप्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लो.नि.वि. तथा आर.ई.एस.के अभियन्ता समन्वय बैठक कर डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सम्पर्क मार्ग, सी.सी. रोड, के.सी. ड्रेन तथा जल निकासी की आउट फाल तक व्यवस्था का कार्य सुनििश्चत कराये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने विभागीय कार्यो का 18 तथा 19 जनवरी को स्थल निरीक्षण/सत्यापन करालें और 20 जनवरी की सांय तक अपनी आख्या प्रस्तुत कर दें। उन्होंन अम्बेडकर ग्रामों के लिए तैनात 15 नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्थल निरीक्षण कर लें और खण्ड विकास अधिकारी का प्रमाण पत्र भी ले लें कि कार्य पूर्ण हो गये है। जिलाधिकारी ने जनपद के 100 अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिये ताकि मनरेगा कार्यो का शतप्रतिशत सत्यापन अबिलम्व कराया जा सके।।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की । बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे, अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) ए0 के0 मौर्य, अपर जिलाधिकारी(प्र0) जगदीश, लोनिवि, आर.ई.एस., जल निगम, विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , िशक्षा, नेडा , समाज कल्याण आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com