15 जिलों के 133 ब्लाकों में मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित होंगी
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने प्रदेश के ग्रामीण अंचलो के असेवित क्षेत्रों में आम जनता के द्वार तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के उद्देश्य से आज अपने 55वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर डा0 भीमराव अम्बेडकर सभागार, आशियाना लखन में आयोजित कार्यम में ग्रामीण अंचलों के असेवित क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक नई योजना मुख्यमंत्री महामाया सचल अस्पताल योजना का शुभारम्भ किया।
इस योजना के तहत परिवार कल्याण विभाग द्वारा 15 जिलों के 133 ब्लाकों में मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें और बेहतर ढंग से प्राप्त हो सकेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि योजना के अन्तर्गत मेडिकल मोबाइल यूनिट में चिकित्सकीय परामर्श एवं प्राथमिक उपचार, दवाईयों का वितरण, टीकाकरणए प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरान्त स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाईयों का वितरण, किशोरवय बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की सुविधा तथा यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इन यूनिटों में मलेरिया एवं टी0बी0 जांच हेतु रक्त एवं खंखार पट्टी संग्रहण, परिवार नियोजन के विभिन्न माध्यमों के संबंध में जानकारी, जटिल प्रकरणों की पहचान कर मरीजों को रेफर करना, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यमों का प्रचार-प्रसार करना एवं स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि योजना के अन्तर्गत मिर्जापुर के 11, चंदौली के 08, सोनभद्र के 07, हमीरपुर के 06, बलिया के 16, देवरिया के 15, गाजीपुर के 15 तथा कुशीनगर के 13 ब्लाक शामिल किये गये है। इसी प्रकार बांदा के 07, चित्रकूट के 04, जालौन के 08, झांसी के 07, ललितपुर के 05, महोबा के 03 तथा म के 08 ब्लाक भी योजना में शामिल हैं।
ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवायें चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत 15 जनवरी, 2011 को 02, 15 फरवरी, 2011 को 10, 20 फरवरी, 2011 को 20, 15 मार्च, 2011 को 30, 30 मार्च, 2011 को 43 एवं 15 अप्रैल, 2011 को 28 एम्बुलेंस संचालित हो जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com