फर्जी आरोप लगाने वालो तथा उसके आधार पर लड़की के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी
पीड़ित लड़की की समुचित सुरक्षा के निर्देश
मेरी सरकार में सत्ता पक्ष अथवा विपक्ष के किसी भी व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाता-माननीया मुख्यमन्त्री जी
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज प्रात: बान्दा की घटना के सम्बन्ध में सी0बी0सी0आई0डी0 की जांच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित लड़की को तत्काल रिहा करने के आदेश दिए, क्योंकि लड़की पर लगाये गये आरोप सी0बी0सी0आई0डी0 की जांच रिपोर्ट में सही नहीं पाए गए। उन्होंने लड़की पर फर्जी आरोप लगाने वालो तथा उसके आधार पर लड़की के विरूद्ध कार्यवाही करने के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा इस मामले की भी सी0बी0सी0आई0डी0 द्वारा जांच कराये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को पीड़ित लड़की को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा है कि उनकी सरकार में सत्ता पक्ष अथवा विपक्ष के किसी भी व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा, चाहे वह व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली तथा शक्तिशाली क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार द्वारा जनता के हित में विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ कानून का भी सख्ती से पालन किया जाता है।
ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी ने बान्दा की घटना पर गम्भीर रूख अपनाते हुए इस प्रकरण की सी0बी0सी0आई0डी0 द्वारा जांच कराने के आदेश दिए थे। विगत 12 जनवरी, 2011 को इस प्रकरण में सी0बी0सी0आई0डी0 की प्रारिम्भक जांच रिपोर्ट मिलने पर माननीया मुख्यमन्त्री जी ने सख्त कदम उठाते हुए विधायक श्री पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर कानून के मुताबिक कार्यवाही करने और उनको गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com