भरवारा एस0टी0पी0 तथा सम्बन्धित सीवेज पिम्पंग स्टेशनों के निर्माण में लगभग 361 करोड़ रुपये खर्च किये गये
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज अपने जन्मदिन पर लखनऊ के भरवारा में नवनिर्मित 345 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट एवं सम्बन्धित सीवेज पिम्पंग स्टेशनों का लोकार्पण कर लखनऊवासियों को बेहतरीन तोहफा दिया हैं। एिशया के सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट के चालू हो जाने से गोमती नदी के जल को शुद्ध करने में भारी मदद मिलेगी और लखनऊ के पर्यावरण में उल्लेखनीय सुधार आयेगा।
भरवारा ट्रीटमेंट प्लान्ट मेंं यू0ए0एस0बी0 तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही माननीया मुख्यमन्त्री जी ने 31.4 करोड़ रुपये की लागत से बने जी0एच0 कैनाल सीवेज पिम्पंग स्टेशन, 70.03 करोड़ रुपये की लागत से बने कुकरैल नाला सीवेज पिम्पंग स्टेशन, 82.06 करोड़ रुपये की लागत से लगे ग्वारी कलवर्ट मुख्य सीवेज पिम्पंग स्टेशन तथा 7.79 करोड़ रुपये की लागत से बने 14 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट दौलतगंज का भी आज लोकार्पण किया। भरवारा ट्रीटमेंट प्लान्ट तथा सम्बन्धित सीवेज पिम्पंग स्टेशनों के निर्माण में लगभग 361 करोड़ रुपये का व्यय भार आया है।
इस अवसर पर माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि नवनिर्मित एस0टी0पी0 एवं सीवेज पिम्पंग स्टेशनों का प्रभाव लखनऊ की सफाई व्यवस्था पर शीघ्र ही सभी को नज़र आने लगेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहरी अवस्थापना सुविधाओें के मामलों मे लखनऊ की गिनती देश के अग्रणी शहरों में अवश्य ही होने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि गोमती का जल साफ-सुथरा रखने के लिए गोमती कार्य योजना के प्रथम चरण में 7 नालों के गन्दे पानी को दौलतगंज स्थित एस0टी0पी0 पर शोधित किया जा रहा है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत शेश 20 नालों का सीवेज कुकरैल, जी0एच0 कैनाल तथा मुख्य सीवेज पिम्पंग स्टेशन के माध्यम से भरवारा एस0टी0पी0 पर लाकर शोधन के बाद नदी में प्रवाहित किया जायेगा। इस प्रकार गोमती नदी में गिरने वाले नालों के गन्दे पानी का शोधन हो जाने से नदी के प्रदूशण में काफी कमी आयेगी।
यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वशोZं के दौरान प्रदेश के सात मुख्य महानगरों-लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, आगरा, मेरठ एवं मथुरा की आगामी तीस वशोZं की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए, सीवर, पेयजल, ठोस अपिशश्ट निस्तारण/प्रबन्धन तथा स्टॉर्म वाटर डेªनेज सम्बन्धी 33 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इन परियोजनाओं पर 5384.49 करोड़ रुपये की धनरािश का निवेश किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com