उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों के जरिए सिद्ध-दोश पुरुश-महिला बन्दियोंे मेें से अनेक बीमार, असहाय एवं वृद्ध बन्दियों की समय पूर्व रिहाई हेतु राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है।
माननीया मुख्यमन्त्री जी आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रदेश भर में मनाये जा रहे जन कल्याणकारी दिवस के तहत, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सभागार, आिशयाना, लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कारागारों में जमानती धाराओं के अन्तर्गत जमानत दाखिल न कर पाने वाले 26,681 गरीब पात्र विचाराधीन बन्दियों तथा अधिकतम दण्ड की आधी अवधि पूरी करने वाले 574 पात्र गरीब बन्दियों की रिहाई की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com