अभियान के दौरान 50 ब्लड बैंक, 138 बिना लाईसेन्स के मेडिकल स्टोर पर छापे
8-25 करोड़ रूपये मूल्य की खाद्य एवं औषधि सामग्री जब्त
’’एफ0डी0ए0 आपके द्वारा’’ अभियान के तहत 158 नमूनों का परीक्षण
हमीरपुर में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज 155 कुन्तल खेसारी जब्त
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर जन साधारण को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ एवं औषधियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा नकली अधोमानक मिथ्याछाप औषधियों तथा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/विय को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। मिलावटखोरी समाप्त होने तक यह अभियान जारी रहेगा ताकि प्रदेश की जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं औषधियां मिल सकें।
यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य एवं औषधि व प्रसाधन सामग्री में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अब तक 517 एफ0आई0आर0 में 802 व्यक्तियों को नामित करते हुए 492 व्यक्त्याेिं को गिरतार किया गया तथा औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अन्तर्गत 286 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 411 मिलावटखोरों को नामजद करते हुए 293 दोषियों को गिरतार किया गया। इस प्रकार मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 803 एफ0आई0आर0 में 1213 व्यक्तियों को नामित करते हुए 785 को गिरतार किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रसाधन सामग्री में मिलावटखोरी के विरूद्ध एफ0डी0ए0टीम द्वारा मारे गये छापों में अब तक लगभग 8-25 करोड़ रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य एवं औषधि सामग्री में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 50 ब्लड बैंकों, बिना लाईसेन्स के संचालित 138 मेडिकल स्टोरों, 13 फिजीशियन सैम्पल, राजकीय आपूर्ति के 09, आक्सीटोसिन के सम्बन्ध में 87, बिना लाईसेन्स के 12 निर्माण इकाईयों/रक्तकोषों, 07 अवसानित औषधियों आदि के 286 मामलों में तथा खाद्य सामग्रियों में मिलावट के 517 प्रकरणों में कार्रवाही की गयी।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गतएफ0डी0ए0 आपके द्वार अभियान के तहत आज कुल 13 जनपदों के 158 घरों में दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसाले के नमूनों की जांच की गयी जिसमें कहीं भी मिलावट नहीं पायी गयी। इस अभियान के तहत अब तक कुल 1801 घरों के खाद्य पदार्थों एवं दूध के नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस अधिनियम के तहत आज दो जनपदों हमीरपुर एवं इलाहाबाद में छापे डाले गये। जनपद हमीरपुर के थाना कारताली क्षेत्र के अंतर्गत 155 कु0 खेसारी ज़ब्त करते हुये कल्लू सिंह, रसूल कमर, पप्पू सिंह एवं लल्लू सिंह के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये दो व्यक्तियों को गिरतार किया गया तथा इलाहाबाद में 330 लीटर मूल्य का पाम ऑयल जब्त किया गया। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिकानियम के तहत अब तक लगभग 462-50 लाख रूपये की खाद्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रसाधन सामग्री के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सन्दिग्ध खाद्य पदार्थों एवं औषधि प्रसाधन सामग्री के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे छापामार अभियान में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com