12 सम्भागों के 12941 निरीक्षण में 862 मामले पकड़े गये
उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट-माप विभाग द्वारा डीजल एवं पेट्रोल पम्पों पर अब तक 12 सम्भागों में 12941 निरीक्षण कर अनियमितताओं के 862 मामले पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क के रूप में 15,11,950 रूपये का राजस्व वसूला गया।
विधिक बॉट-माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 1835 निरीक्षण कर 1,85,800 रूपये, कानपुर में 1059 निरीक्षण कर 58,800 रूपये, आगरा में 1404 निरीक्षण कर 3,05,500 रूपये, झांसी में 1295 निरीक्षण कर 85,500 रूपये, मेरठ में 1358 निरीक्षण कर 1,57,550 रूपये एवं मुरादाबाद में 904 निरीक्षण कर 95,000 रूपये का राजस्व वसूला गया। इसी प्रकार शेष अन्य सम्भागों यथा बरेली में 1143 निरीक्षण कर, 1,35,500 रूपये, फैजाबाद में 1152 निरीक्षण कर 89,500 रूपये, वाराणसी में 911 निरीक्षण कर 1,20,500 रूपये, आजमगढ़ में 367 निरीक्षण कर 42,700 रूपये, इलाहाबाद में 492 निरीक्षण कर 80,000 रूपये तथा गोरखपुर में 1021 निरीक्षण कर 1,55,600 रूपये का राजस्व वसूला गया।
इसी प्रकार घटतौली के लखनऊ में 21, कानपुर में 07, आगरा में 21, झांसी में 08, मेरठ में 33 तथा मुरादाबाद में 11 मामले पकड़े गये। इसी प्रकार शेष अन्य जनपदों यथा बरेली में 16, फैजाबाद में 09, वाराणसी में 17, आजमगढ़ में 06, इलाहाबाद में 10 तथा गोरखपुर में 24 मामले पकड़े गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com