प्रदेश में गत दिसम्बर तक 31790 कृशकों को 6263.451 हेक्टेयर कृशि भूमि का आवंटन किया गया, जो लक्ष्य का 102.22 प्रतिशत है।
राजस्व विभाग से प्राप्त सूचनानुसार अलीगढ़ मण्डल में 331.836 हे0, आगरा मण्डल में 226.207 हे0, आजमगढ़ मण्डल में 116.708 हे0, इलाहाबाद मण्डल में 209.617 हे0, कानपुर मण्डल में 714.460 हे0, गोरखपुर मण्डल में 81.747 हे0, चित्रकूट मण्डल में 317.914 हे0, झांसी मण्डल में 404.061 हे0, देवीपाटन मण्डल में 147.213 हे0, फैजाबाद मण्डल में 73.490 हे0, बरेली मण्डल में 442.738 हे0, बस्ती मण्डल में 78.264 हे0, मेरठ मण्डल में 1777.44 हे0, मुरादाबाद मण्डल में 137.466 हे0, विध्यांचल मण्डल में 250.267 हे0, लखनऊ मण्डल में 1084.301 हे0, वाराणसी मण्डल में 166.178 हे0 एवं सहारनपुर मण्डल में 88.651 हे0 भूमि आवंटित की गई।
सूचना के अनुसार इस आवंटन में अनुसूचित जाति/जनजाति के 21122 कृशकों को 4033.877 हेक्टेयर तथा अन्य 10668 कृशकों को 2229.574 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com