वर्तमान समय में जरूरी है कि बांस के ऐसे नये उत्पाद बनाया जाये, जिससे किसान एवं कारीगारों को पर्याप्त मूल्य मिल सके एवं उनका जीवन स्तर उन्नत हो सके। इसके साथ ही आवश्यकता है कि जरूरत मन्दों को उचित मूल्य पर उन्नत किस्म का बांस मिल सके।
वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री ने बताया कि प्रदेश में वन निगम के माध्यम से बांस विदोहन की व्यवस्था की गई हैं। नेशनल वैम्बू मिशन की योजना को प्रभावी बनाने के लिए बांस आधारित उद्योगों, बांस उत्पादकों, कृषकों एवं क्रेताओं के मध्य परस्पर समन्वय स्थापित करना होगा, तभी जन सामान्य में बांस रोपण के प्रति अभिरूचि व जागृति उत्पन्न होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com