जनपदीय प्रशासन द्वारा अलाव जलवाना, कम्बल वितरण एवं रैन बसेरों का निर्माण
शीत लहर से किसी की भी मृत्यु नहीं
उत्तर प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप के दृिश्टगत मा0 मुख्यमन्त्री महोदया द्वारा समस्त जिलाधिकारियों, स्थानीय निकायों एवं सम्बंधित विभागों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं कि वे सुनििश्चत करें की प्रत्येक दशा में गरीब, असहाय, निराश्रित, शेल्टरहीन व्यक्तियों को समय पर सहायता प्रदान की जाय। इस क्रम में जनपदीय प्रशासन द्वारा अलाव जलवाना, कम्बल वितरण एवं रैन बसेरों का निर्माण करवाकर जरूरतमन्दों को सहायता दी जा रही है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री के0के0सिन्हा ने एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने बताया कि शीत लहर से मृत्यु विशयक गत 08 जनवरी को प्रकािशत समाचार के बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा कमेटी गठित कर तीन व्यक्तियों के मृत्यु के सम्बंध में सूचित किया गया है। कि श्री कल्लू पुत्र श्री बाबू लाल, आयु 70 वशZ टीबी से पीड़ित थे एवं ईलाज चल रहा था। इनकी मृत्यु बीमारी से हुई है। श्री िशवपाल पुत्र स्व0 सोनासर उम्र 50 वशZ निवासी बहराइच की मृत्यु बीमारी से हुई तथा श्री खुशीराम उम्र 36 वशZ काफी शराब एवं गांजे का सेवन करता था, एवं पीलिया से ग्रसित था की मृत्यु बीमारी से हुई है।
जिलाधिकारी रामपुर द्वारा गत 08 जनवरी को प्रकािशत समाचार के क्रम में नियमानुसार कमेटी गठित कर मृत्यु की जांच करवायी गई जिसमें पाया गया कि श्री नन्हू पुत्र खुशाली उम्र लगभग 70 वशZ ग्राम पट्टी, फजिलाबाद की मृत्यु बीमारी से हुई। श्रीमती लीलावती बेवा पूरन उम्र 60 वशZ ग्राम पट्टी फजिलाबाद की मृत्यु, श्री गजराम पुत्र केहरी आयु लगभग 66 वशZ तथा श्री हरिप्रसाद पुत्र मोहन लाल ग्राम करीगां जो सांस की बीमारी के मरीज थे की मृत्यु बीमारी से हुई।
जिलाधिकारी फरूZखाबाद द्वारा श्री विशुन दयाल पुत्र श्री रामदास ग्राम अताईपुर उम्र लगभग 85 वशZ एवं श्रीमती हसीना बेगम पत्नी श्री हलीम खॉं उम्र लगभाग 70 वशZ निवासी ग्राम रायपुर की मृत्यु के कारणों की जांच करावायी गई, दोनों की मृत्यु बीमारी से होना पाया गया।
जिलाधिकारी बस्ती द्वारा 9 व्यक्तियों की मृत्यु के कारणों की स्थलीय जांच करवाई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com