अवर अभियन्ताओं के रसीद बुकों की विजिलेंस जांच होगी, पावर कारपोरेशन का बढ़ता घाटा चिन्तनीय -ऊर्जा मन्त्री
प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय ने पावर कारपोरेशन के बढ़ते घाटे पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते अधिकारी सचेत हो जायं, वरना उन्हें गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे।
ऊर्जा मन्त्री ने आज यहां शक्ति भवन में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान कहा कि निगम का घाटा 22 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो यह दशाZता है कि बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में मात्र 1172 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई है जबकि लक्ष्य 1542 करोड़ रुपये निर्धारित था। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली की यह गति क्षम्य नहीं है। अधिकारी राजस्व वसूली में वृद्धि लाने के लिए और अधिक प्रयास करें।
ऊर्जा मन्त्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन जारी करने के साथ ही उसे लेजर में भी लायें। प्राय: यह िशकायत मिलती है कि नये कनेक्शन की रसीद तो काट दी जाती है, लेकिन उसे वशोZं तक लेजर में नहीं चढ़ाया जाता है जिससे ऐसे उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली नहीं हो पाती है जबकि वे बिजली का उपयोग करते रहते हैं। उन्होंने सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में 31 जनवरी तक नये कनेक्शनों को लेजर में अंकित करा दें। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी के बाद विजिलेंस टीम द्वारा किसी भी समय अवर अभियन्ताओं की रसीद बुकों की चेकिंग की जा सकती है और चेकिंग के समय यदि यह पाया जायेगा कि
रसीद बुकों के आधार पर लेजराइजेशन नहीं किया गया है तो सम्बंधित जे0ई0 के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के सम्बंध में ऊर्जा मन्त्री ने कहा कि अधिकारी स्वयं क्षेत्र में निकलें और बड़े उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग करें। जिन क्षेत्रों में लाइन हानियां जयादा हैं, ऐसे क्षेत्रों की गहन चेकिंग की जाय।
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवनीत सहगल ने निर्देश दिए कि सभी अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पुराने लिम्बत स्थायी विच्छेदन (पी.डी.) के सभी मामले हर हालत में 28 फरवरी तक समाप्त कर दें। इसके साथ ही पी.डी. वाले कनेक्शनों की बिलिंग तत्काल बन्द करें। उन्होंने कहा कि पी.डी.वाले कनेक्शनों के बिलिंग नहीं बन्द करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में संयुक्त प्रबन्ध निदेशक श्री धीरज साहू, अपर पुलिस महानिदेशक (विजिलेंस) श्री शैलजा कान्त मिश्र निदेशक वित्त श्री एस0के0अग्रवाल, निदेशक कार्मिक श्री नन्दलाल, निदेशक वितरण श्री जवाहर लाल के अलावा डिस्कामों के प्रबन्ध निदेशक एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com