हाल ही में हुए प्रदेश सरकार के ाासनादो के मुताविक नए बीपीएल राान कार्ड ‘‘नीले कलर‘ का गरीबो को निर्गत करने का फैसला लिया गया था। ाासनादो के क्रम मे छपाई का काम जनपद स्तर पर ाुरू करा दिया गया था। कई जनपदो ंमें तो सैकडो कार्ड भी छप गये है। ाासन का फैसला यह था कि चयनित गरीबो को खाद्यान, मिट्टी का तेल उपलब्ध आसानी तरीके से उपलब्ध हो सके। जिसकी जिलाधिकारी समेत विभागीय अधिकारी ने इसकी पुटि की, इस काम में जिलापूर्ति अधिकारी को लगा दिया गया, और छपाई का कार्य प्रारम्भ हो गया। नीला कार्ड की छपाई का रोकने की बात स्वीकार करते हुए लिखित आदो मिलने से इनकार किया। जबकि ध्यान रहे बीपीएल सर्वे का कार्य केन्द्र सरकार को है।
केन्द्र सरकार द्वारा बीपीएल व अन्त्योदय कार्डो की सख्या बढाने पर काफी लम्बे समय से कोई निर्णय नही लिया जा सका, जिससे प्रदो सरकार ने यह काम महामाया गरीब आवस योजना को सफल करने की नियत से सर्वे अपने जिम्मे ले कर कार्य प्रारम्भ कराया, जिससे राान कार्ड लाभार्थियो को नीला बीपीएल राान कार्ड मुहैया हो सके। केन्द्र सरकार इस कडे रूख से प्रदो सरकार को करारा झटका लगा है। क्यूंकि सूबे की सरकार केन्द्र की नियमावली को ताख पर रख कर जो कार्य ाुरू कराया, महामाया गरीबो को नीला कार्ड उक्त सरकार की अनदेखी का उल्टा परिणाम बताया है। जबकि राान कार्डो के निर्माण व वितरण का कार्य हरहाल में 31 जनवरी 11 तक पूरा करने का फरमान था। रोक के बाद प्रदो सरकार को खासा चपत हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com