हाकर्स को वदीZ, परिचय पत्र डायल टाइप वैलन्स दो सप्ताह में सुलभ कराये
टोल फ्री नम्बर 18002333555 या हेल्पलाइन 9358717019 पर सूचना दें
घरेलू गैस की आपूर्ति सुचारू बनाने , घटतौली रोकने तथा अवैध रूप से कामिशZयल उपयोग रोकने के लिए जिला प्रशासन गम्भीर है और इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि दो सप्ताह में सभी गैस एजेन्सी स्वामी अपने हाकर्स के लिए वदीZ(डेªस) तथा परिचय पत्र सुलभ करा दें और हाकर्स डायल टाइप बैलेन्स साथ लेकर चलें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील है कि तौल के पश्चात ही गैस सिलेण्डर की आपूर्ति लें गैस कम होने पर सिलेण्डर न लें।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात आज यहां कलक्ट्रेट में विभिन्न गैस एजेन्सी तथा आयल कम्पनियों के अधिकारीयों के साथ आहूत बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा व्यावसायिक संस्थानो को गैस एजेन्सी कामिशZयल गैस सिलेण्डर ही उपलब्ध करायें। यदि कही घरेलू गैस के कामिशZयल उपयोग की जानकारी मिले तो तत्काल सूचना दें और प्रभावी कार्यवाही करायें। उन्होंने कहा कि घरों में गैस सिलेण्डर आपूर्ति के समय हॉकर स्लिप पर सिलेण्डर नम्बर भी अंकित करें ताकि यदि कोई उपभोक्ता अपने घरेलू सिलेण्डर का अन्यत्र दुरूपयोग करता है तो उसके विरूद्व भी कार्यवाही की जा सके।
बैठक में निर्णय किया गया कि आयल कम्पनियों के अधिकारियों, गैस एजेन्सी मालिको तथा प्रशासन की मासिक बैठक आहूत की जायेगी। आयल कम्पनियों द्वारा मासिक चैकिंग अभियान नियमित चलेगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, मजिस्ट्रेट तथा पुलिस भी उपलब्ध रहेगी। होटलों,दुकानों,वाहनों में अनाधिकृत रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर उपयोग होने पर प्रभावी कार्यवाही होगी।
उन्होंने निर्देश दिये कि गैस सिलेण्डर के वाहनों से सिलेण्डरों से गैस निकालने की सूचना तत्काल सम्बन्धित थानों को भी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनिशकायतों का तत्परता से निस्तारण करायें। इण्डियन आयल कार0 के प्रतिनिधि ने बताया कि उनके टोल फ्री नम्बर 18002333555 पर अथवा गैस एजेन्सी एसो0 की हैल्प लाइन 9358717019 पर सूचना या िशकायत दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी ने सचेत किया कि आयल कम्पनी के अधिकारी और एजेन्सी स्वामी सक्रियता और सकारात्मक सोच के साथ गैस आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनायें। उन्होंने पैट्रोल पम्पों पर भी नियमित चैकिगं कराने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी(ना0 आपूर्ति) एस.के. मौर्य ने बताया कि जनपद मे 55 गैस एजेन्सी कार्यरत है जिनमें 43 आगरा महानगर तथा 12 ग्रामीण क्षेत्रों में है। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, आई.ओ.सी. के प्रबन्धक मनीश कुमार सहा0प्रबन्धक विनीत जोशी, वी.पी.सी.एल. के प्रबन्धक संजय शर्मा उप प्रबन्धक अरूण सोनवारी, एच.पी. के विपणन अधिकारी
हिमांशु के0 पोगडे, इण्डियन आयल के प्रबन्धक मनमोहन सिंह कुकरेजा, आगरा एल.पी.जी. एसों0 के अध्यक्ष सन्तोश सिकरवार, हीरा सिंह चन्देल, विजयदत्त पालीवाल, ए.के. सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com