उ0प्र0 के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री श्री फतेह बहादुर सिंह ने अधिकारियों को वन्यजीव अपराधों का सघन अनुश्रवण करने तथा पुलिस द्वारा पकड़े गये वन्यजीव अपराध की सूचना नियमानुसार मुख्य वन्य जीवन प्रतिपालक को देने के नियम का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिये।
श्री फतेह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड की विगत बैठक के निर्णय पर अनुपालन आख्या की पुष्टि, वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र की सीमा से 10 कि0मी0 के अन्दर सोनभाद्र, मेरठ व कन्नौज जनपदों में 5 विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि हस्तान्तरण/प्रत्यावर्तन का अनुमोदन राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति से लेने हेतु बोर्ड की संस्तुति का अनुमोदन किया गया।
उत्तर प्रदेश राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने मानव-वन्यजीव द्वन्द्व रोकने डाइक्लोफेनेक के चोरी छिपे उपयोग पर कठोर नियन्त्रण, मिर्जापुर व सोनभद्र जनपदों में फॉसिल पार्क व रॉक पेिन्टंग का संरक्षण, पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संरक्षित क्षेत्र का विकास एवं सुरक्षा व पक्षी प्रेक्षण की दृष्टि से वाच टावरों का निर्माण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में सदस्य विधान सभा, मो0 इरशाद खॉ, प्रमुख सचिव, वन श्री चचंल कुमार तिवारी, प्रमुख वन संरक्षक, श्री डी0एन0एस0सुमन, प्रमुख वन संरक्षक, वन्यजीव श्रीबी0के0पटनायक, महानिदेशक, पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी, श्रीजी0पी0सिन्हा, श्री गणेश दत्त त्रिपाठी, डॉ0 आर0एन0खरवार, डॉ0 आलोक बनर्जी, डॉ0वी0पी0सिंह व श्री एस0के0निगम उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com