उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अनीस अहमद खॉ उर्फ फूलबाबू ने आज सचिवालय स्थित सभाकक्ष में जिलों से आये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ छात्रों को मंजूर करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसी भी दशा में किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति का दोहरा लाभ न प्रदान किया जाय।
राज्य मन्त्री ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैटरिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 में जनपदों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि का वितरण तीन दिन में सुनिश्चित किया जाय। परन्तु छात्रवृत्ति वितरण से पूर्व छात्र/छात्राओं का अनिवार्य रूप से सत्यापन व जांच अवश्य सुनिश्चित की जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री जैकब थामस, विशेष सचिव श्री विमल चनद्र श्रीवास्तव, विशेष सचिव एवं निदेशक श्री शहाबुद्दीन मोहम्मद, रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद श्री जावेद असलम के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com