उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने निर्देश दिये हैं कि पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित डाटा इन्ट्री के कार्य प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में करा लिये जायें।
श्री वर्मा आज यहां सचिवालय बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शादी बीमारी योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि योजना का लाभ विधवाओं और विकलांगों को अवश्य मिले और योजना से सम्बंधित धनराशि का वितरण इस माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, शादी बीमारी योजना, “ओ´´ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, छात्रावास निर्माण योजना और उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा वितरित ऋणों की वसूली आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में विभागीय प्रमुख सचिव श्री के0एल0 मीना, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण सुश्री सुषमा तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com