नलकूपों के ऊर्जीकरण हेतु आवंटित बजट अन्य मदों में व्यय करने पर होगी कार्यवाही
हमीरपुर, बान्दा, इटावा, गाजीपुर, सन्त कबीर नगर एवं फतेहपुर के अधिशासी अभियन्ताओं का स्पष्टीकरण नलकूपों का ऊर्जीकरण, हस्तान्तरण तथा पम्प गृहों का निर्माण 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश -जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश के सिंचाई यात्रिक राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री जयवीर सिंह विभिन्न परियोजनाओं में निर्मित नलकूपों के ऊर्जीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्राप्त बजट का हस्तान्तरण करने जैसी शिकायतें प्राप्त होने पर इस प्रकरण को गम्भीरता से लेेते हुए सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
श्री सिंह ने इस प्रकरण की जांच हेतु दो मुख्य अभियन्ताओं की कमेटी गठित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्राप्त नलकूपों के ऊर्जीकरण हेतु धनावंटन को अन्य मदों में व्यय किये जाने सम्बंधी शिकायतों की जांच रिपोर्ट एक माह के अन्दर प्रस्तुत की जाये। विभिन्न परियोजना में निर्मित नलकूपों का ऊर्जीकरण उनका हस्तान्तरण करने तथा पम्प गृहों के निर्माण कार्यो की पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कार्य में और तेजी लाकर शेष कार्यो को आगामी 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तिथि के बाद अपूर्ण कार्य पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
श्री सिंह ने राजकीय नलकूपों एवं लघु डाल नहरों द्वारा सींच की समीक्षा करते हुए कहा कि रबी फसल के दिसम्बर के द्वितीय पक्ष तक सींच की स्थिति गतवर्ष की तुलना में काफी कम है। सींच की स्थिति को ठीक किया जाये कुछ जनपदों में सींच की कमी को गम्भीरता से लेते हुए नलकूप खण्ड हमीरपुर, बान्दा, इटावा, सिद्धार्थनगर एवं गाजीपुर के प्रथम एवं द्वितीय नलकूप खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं तथा लघु डाल नहरों द्वारा गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष कम सींच होने पर लघु डाल नहर हमीरपुर, सन्तकबीर नगर एवं फतेहपुर के अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लघु डाल नहरों के स्वतन्त्र फीडर से संयोजन किये जाने के क्रम में नलकूप मध्य परिक्षेत्र में परियोजना की लागत 3818.94 लाख रूपये के सापेक्ष 415.283 लाख रूपये व्यय किये जा चुके है तथा नलकूप वाराणसी परिक्षेत्र में परियोजना की लागत 3776.186 लाख रूपये के सापेक्ष 1066.29 लाख रूपये व्यय किये गये है। इस पर अंसतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ ही लघु डाल नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टोल-फ्री नम्बर पर प्राप्त किसानों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त किया जाये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com