66 रैन बसेरें भी स्थापित
जनपद देवरिया, रामपुर, चन्दौली, फरूखाZबाद, बरेली एवं आगरा में जन हानि की पुष्टि नहीं
वाराणसी तथा बान्दा में मृत्यु ठण्ड से न होकर बीमारी से हुई
बस्ती में हुई मृत्यु के कारणों की जांच करवायी जा रही -राहत आयुक्त
प्रदेश में चल रही शीत लहर के दृष्टिगत शासन द्वारा गरीब, असहाय, निराश्रित एवं शेल्टरहीन व्यक्तियों को यथा समय सहायता प्रदान की जा रही है। समस्त जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को पूर्व में ही यह उत्तरदायित्व सौपा जा चुका है। 52 जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार विगत दिवस प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 5433 स्थलों पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा अलाव जलवायें गये हैं। इसके साथ ही 66 स्थलों पर रैन बसेरें भी स्थापित किये गये हैं और इनका निरीक्षण भी कराया गया।
यह जानकारी प्रमुख सचिव एवं राहत आयुक्त श्री के0के0सिन्हा एक विज्ञप्ति ने दी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए जनपद देवरिया, रामपुर, चन्दौली, फरूखाZबाद, बरेली एवं आगरा के जिलाधिकारियों द्वारा शीत लहर से किसी भी जनहानि की पुष्टि नहीं की गई है। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित सूचनाओं की जांच तहसीलदार सदर वाराणसी से मौके पर करायी गई। आख्यानुसार सभी मृत्यु ठण्डक से न होकर बीमारी से हुई पायी गई। जिलाधिकारी बान्दा की आख्यानुसार एक व्यक्ति की मृत्यु वृद्धावस्था एवं बीमारी से होना बताया गया है। जनपद बस्ती से प्राप्त सूचना के अनुसार विगत दिवस हुई व्यक्तियों की मृत्यु के कारणों की जांच करवायी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com