उत्तर प्रदेश में बालिकाओं को तकनीकी िशक्षा में बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा सावित्री बाई फूले बालिका िशक्षा मदद योजना के माध्यम से बी0पी0एल0 परिवारों की 221 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई हैं।
प्राविधिक िशक्षा राजय मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री सदल प्रसाद ने आज यहां महिला पालीटेिक्नक में विभागीय समीक्षा के समय जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे स्वयं गोरखपुर, झांसी सहारनपुर एवं कानपुर में साइकिल वितरण कार्यक्रम में गये। उन्होंने अधिकारियों को स्वीकृत बजट का उपयोग नियमानुसार निर्धारित समय में करने, मानक के अनुरूप निर्माण कार्यों को समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।
बैठक में केन्द्रीय योजनाओं के अन्तर्गत धन प्राप्ति, पालीटेिक्नक में आई.टी.सी.योजना, कम्युनिटी डवलपमेन्ट थ्रू पालीटेिक्नक, नई सी0एन0सी0 मशीनों की व्यवस्था, रिक्तियों एवं सृजित पदों, छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति की गहन समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त छात्र/छात्राओं के कल्याण कार्य, स्पेशल कम्पानेन्ट प्लान के अन्तर्गत जनपद बान्दा, बिजनौर, आजमगढ़ एवं अम्बेडकर नगर के कालेजों के संचालन के प्रस्ताव, निर्माण कार्य, रैगिंग की रोकथाम, लिम्बत प्रकरणोंेंं की भी गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक िशक्षा सुश्री वृन्दा स्वरूप, विशेश सचिव श्री राम गणेश, महिला पालीटेिक्नक के प्रिंसिपल श्री के राम सहित प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com