आगामी 19 व 20 फरवरी, 2011 को प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदर्शनी के सफल आयोजन के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये गये। राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी द्वारा आगामी पुष्प प्रदर्शनी की ओर जनता को आकषिZत किये जाने हेतु प्रदेश के विशिष्ट समारोह के रूप में आयोजित किये जाने की सलाह दी गई तथा यह अपेक्षा की गई कि प्रदर्शनी का आयोजन वृहद स्तर पर उच्च गुणवत्तायुक्त एवं पुष्पों की उच्च कोटि की, जो नवीनतम किस्में प्रदेश में उपलब्ध हैं, उनकों सुसज्जित ढंग से स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने पौध रोपण, उनकी सुरक्षा आदि के बारे में तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर विशेष बल दिया, जिससे प्रदर्शनी में फल-शाकभाजी एवं पुष्पों के रोपण से लेकर उनके उत्पादन एवं विपणन तक के विभिन्न विधाओं की तकनीकी जानकारी सम्बंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा दर्शकों/आगन्तुकों को उपलब्ध करायी जा सके और वे उससे लाभािन्वत हो।
राज्यपाल द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर पालीथीन बैग्स को कागज के कैरी बैग से नि:शुल्क बदलने की व्यवस्था करवाने एवं इस आशय के साइन बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने की अपेक्षा की गई।
बैठक में राज्यपाल द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि भविष्य में राज्य स्तर पर होने वाली प्रदर्शनी के आयोजन की स्थायी तिथि निश्चित कर दी जाये, जिससे यह लखनऊ के पर्यटक कैलेण्डर में शामिल हो सके। प्रदर्शनी का लाभ एवं आनन्द राष्ट्रीय पर्यटकों के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक भी उठा सके। प्रदर्शनी में तकनीकी, शिक्षाप्रद एवं व्यवसायिक संस्थाओं द्वारा लगाये जाने वाले स्टालों की संख्या में अधिक वृद्धि करने हेतु राज्यपाल द्वारा मुख्य सचिव से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने स्तर से कृषि विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों से बात करके स्टालों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि कराने का प्रयास करें।
यह जानकारी प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी के अवैतनिक सचिव श्री वी0बी0 सिंह ने आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी की आयोजन समिति में मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण आदि के साथ-सराथ समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। इनमें श्रीमती रानी लीला रामकुमार भार्गव, डा0 एस0एस0 तेवतिया, श्री जे0बी0 सिंह एवं श्री बी0एन0 सिंह आदि विशेष रूप से शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com