उत्तर प्रदेश में बैकयार्ड योजनान्तर्गत वित्तीय वशZ 2010-11 के लिए 400.00 लाख रुपये का प्राविधान किया गया था जिसमें से अब तक 75 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है। यह धनरािश प्रदेश के 25 जनपदों को आवंटित कर दी गई है।
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 25 जनपदों को यह धनरािश आवंटित की गई है उनमें प्रति जनपद 125 इकाइयां, कुल 3125 इकाइयों का गठन किया जा रहा है। प्राविधानित शेश बजट 325 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेशित किया जा चुका है।
बैकयार्ड कुक्कुट योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के निर्धन व गरीब परिवारों को छप्पर व्यवस्था में राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्रों से उत्पादित किये जाने वाले चूजों को प्रति इकाई 50 चूजों को पालने तथा उनके आहार, आदि औशधि के व्यय को सम्मिलित करते हुए एक इकाई पर 2400 रुपये का व्यय किया जायेगा। योजनान्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में कुल 16614 इकाइयां स्थापित की जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com