झांसी में 02 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज
एफ.डी.ए.आपके द्वार अभियान के तहत 222 घरों में दूध का परीक्षण खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत 513 एफ.आई.आर.दर्ज 488 व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक 513 मामलों में दर्ज एफ.आई.आर. में 796 व्यक्तियों को नामित करते हुए 488 दोशियों को गिरफ्तार किया गया।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम आई.पी.सी. की धारा-272, 273 के तहत कार्रवाई करते हुए आज जनपद झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत केले के नमूने में इथाफॉन पाये जाने पर कयामत खॉं के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई एवं झांसी के ही पूंछ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. द्वारा मारे गये छापे में अरहर की दाल में मेटेनिल यलो कलर पाये जाने पर मंटोले यादव के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए 02 नमूनें संग्रहीत किये गये।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग द्वारा दूध की जांच हेतु चलाये जा रहे “एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ अभियान तहत आज कुल 11 जनपदों- सहारनपुर में 47, मुजफ्फरनगर में 15, फैजाबाद में 26, अम्बेडकरनगर में 08, सुल्तानपुर में 25, बाराबंकी में 14, बहराइच में 35, कांशीराम नगर में 05, लखनऊ में 23, छत्रपति शाहूजी महराज नगर में 12, एवं कन्नौज में 12 घरों मेे दूध का परीक्षण किया गया। जनपद लखनऊ में विजय नगर दूध मण्डी में दूध के नमूनें के परिक्षण में 02 नमूनों में सोडा पॉजिटिव पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान को प्रभावी बनाये जाने हेतु लखनऊ में 02 विशलेशक लगाये गये हैं। अभियान के तहत आज कुल 222 घरों के दूध का परीक्षण किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध मारे गये छापों में अब तक लगभग 459 लाख रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है। अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। एफ.डी.ए. टीम को सन्दिग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिश्ठानों से नमूने संकलित करने के साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिये गये हैं कि नमूनों में अपमिश्रण की पुिश्ट होने पर अपराधियों के विरूद्ध अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी कार्रवाई की जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com