समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक आज यहां प्रदेश मुख्यालय में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रस्ताव पारित कर प्रदेश की ज्वलन्त समस्याओं पर सरकार की उपेक्षा एवं दमनपूर्ण नीतियों की निन्दा की है।
राज्य संसदीय बोर्ड ने बान्दा की ‘ाीलू निशाद के साथ बलात्कार के मामले में मुख्यमन्त्री द्वारा सीबीसीआईडी जांच और आरोपित बसपा विधायक श्री पुरूशोत्तम नरेश द्विवेदी के निलम्बन की कार्यवाही को जनता की आंखों में धूल झोंकनेवाली कार्यवाही बताते हुए बसपा विधायक को बचाने की घटिया राजनीति की घोर निन्दा की। संसदीय बोर्ड ने कैबिनेट सचिव श्री ‘ांशाक ‘ोखर सिंह द्वारा मुख्यमन्त्री की ओर से बसपा विधायक के निलम्बन और जांच में पाक साफ साबित होने पर बहाली की घोशणा को सत्ता का निर्लज्ज दुरूपयोग बताया है और कहा है कि यह कैबिनेट सचिव पद की गरिमा को गिराने का अपराध है। इसके लिए महामहिम राज्यपाल से श्री ‘ांशोक ‘ोखर को तत्काल कैबिनेट सचिव पद से बखाZस्त करने की मांग की है।
संसदीय बोर्ड ने किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता पर क्षोभ जताते हुए कहा है कि किसानों को खाद, पानी बिजली का संकट है। सरकारी तन्त्र मुनाफखोरों के साथ गठजोड़ किए हुए है। गन्ना की घटतौली पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। धान किसान परेशान है। फसल की लागत भी न मिलने से वह कर्जदार हो रहा है।
संसदीय बोर्ड ने जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख चुनावों में सत्तारूढ़ दल द्वारा बरती गई धांधली की कडी आलोचना करते हुए प्रस्ताव में कहा कि इन चुनावों में सरकारी तन्त्र को ही चुनाव जिताने की जिम्म्ेदारी साैंपकर मुख्यमन्त्री ने सत्ता का न केवल दुरूपयेाग किया है अपितु संविधान द्वारा ली गई ‘ापथ भी तोड़ी है। उन्होने रागद्वेशवश समाजवादी पार्टी समर्थकों का उत्पीड़न किया हैं। आजमगढ़ में अतरौलिया में बसपाइयों ने गोलियां चलाकर दो लोगों की हत्या की इसमें समाजवादी पार्टी नेता पूर्वमन्त्री श्री बलराम यादव की हत्या की साजिश ही थी। इस काण्ड की निश्पक्ष जांच से सरकार कतरार रही है। श्री यादव की जानमाल को खतरा है। बसपा समर्थकों के निर्विरोध निर्वाचन के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के परिवारीजनों का भी उत्पीड़न किया गया।
संसदीय बोर्ड ने प्रतापगढ़ में राजा भइया, संांसद ‘ौलेन्द्र कुमार,एमएलसी गोपाल जी तथा विधायक श्री सरोज के खिलाफ फर्जी मुकदमें लगाकर उन्हें जेल भेजने के लिए राज्य सरकार की कार्यवाही की कड़ी निन्दा की। बोर्ड ने कहा है कि बसपा अपराधियों की ‘ारणगाह है। उसकी जन विरोधी हरकतें बर्दाश्त नहीं होगी।
समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संसदीय बोर्ड ने चेतावनी दी है कि कई शिकायतों की जांच जारी है और दोशी सिद्ध होने पर किसी को बख्‘ाा नहीं जाएगा।
राज्य संसदीय बोर्ड ने अपने सदस्य श्री अवधेश प्रसाद, पूर्वमन्त्री, के ससुर के निधन पर ‘ाोक व्यक्त किया और दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वश्री शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल, श्री अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद, भगवती सिंह, अवधेश प्रसाद, बलराम यादव (सभी पूर्वमन्त्री) माता प्रसाद पाण्डेय (पूर्व विधान सभाध्यक्ष) तथा ओमप्रकाश सिंह, (प्रदेश महासचिव) ‘ाामिल हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com