बहुजन समाज पार्टी के काले कारनामों की कलई खुलनी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलनी शुरू हो गई है। बसपा सरकार में दो-दो कैबिनेट मन्त्रियों के भ्रष्टाचार की जांच करने स्वयं लोकायुक्त का इलाहाबाद पहुंचना यह साबित करता है कि प्रदेश सरकार के मन्त्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा बसपा सरकार पर बार-बार भ्रष्टाचार के लगाये जा रहे आरोपों की पुष्टि हुई है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमन्त्री का स्वच्छ और पारदशीZ शासन के लम्बे-चौड़े भाषण आज खुद हास्यास्पद लग रहे हैं जब प्रदेश सरकार में मन्त्री पद को सुशोभित कर रहे मन्त्रियों के भ्रष्टाचार की जांच में बार-बार अड़चनें आने के कारण प्रदेश के लोकायुक्त को स्वयं दस्तावेजों की जांच करने इलाहाबाद जाना पड़ा और लोकायुक्त द्वारा यह कहा जाना कि बड़े लोगों के इशारे पर रिश्वत लेने वाले अधिकारी साक्ष्य इसलिए नहीं देते कि उन्हें यह डर होता है कि प्रभावशाली लोगों पर कार्यवाही होगी या नहीं। संवैधानिक पद पर बैठे लोकायुक्त द्वारा इतना कहने के बाद प्रदेश सरकार को एक पल भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। अच्छा होता कि प्रदेश सरकार की मुखिया इस तरह के भ्रष्टाचार को स्वत: स्वीकार कर मन्त्रियों के खिलाफ कार्यवाही करतीं, किन्तु ऐसा न करने से प्रदेश सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा बार-बार आरोप लगाये जाने के बाद कि सत्तारूढ़ दल के मन्त्रियों और विधायकों द्वारा हत्या, बलात्कार, जबरन वसूली की घटनाएं प्रशासन के बल पर की जा रही हैं, किन्तु आज तक प्रदेश सरकार द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही करना तो दूर इन्हें संरक्षण देती रही। आज प्रदेश सरकार को यह बताना चाहिए कि अब वह कौन से कारण हैं कि आज अपने मन्त्रियों को सरकार के बाहर तथा विधायकों को जेल की सींखचों में बन्द करवाने के लिए बाध्य हैं। बसपा ने पहले तो सत्ता प्राप्ति के लिए तमाम अपराधिक तत्वों को टिकट देकर तथा बाद में कुछ दलों से जीत हासिल कर आये विधायकों को जबरन तथा प्रलोभन देकर शामिल किया। जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश में जंगलराज पूरी तरह कायम हो गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com