जिले की प्रशानिक व्यवस्था के अन्तर्गत पुलिस उप महा निरीक्षक राजेश कुमार राय ने समीक्षात्मक निरीक्षण किया। प्रेस वार्ता के दौरान श्री राय ने कहा कि वशZ में दो बार मेरे द्वारा जिलों का निरीक्षण किया जाता है, जिसके अन्तर्गत उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में महत्वपूर्ण अपराधों के अन्तर्गत विगत वशZ के तुलना में स्थित सन्तोशजनक है। विगत वशZ की तुलना में इस वशZ डकैती, लूट, हत्या, बलवा, गृहभेदन, रोडहोल्डअप दहेज हत्या, बलातकार,एवं कुल चोरी आदि संगीन अपराधों में कमी आयी है। लगभग एक वशZ में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपदों में रासुका के अन्तर्गत17,109 द0 प्र0 सं0 में 1941, 110 द0प्र0सं0 में 8658, गुण्डा अधि0 में 0.1052 व गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत 733 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।ै परिक्षेत्र जनपदों में सम्पत्ति की लूट एवं चोरी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप् 9754264 रू0 मूल्य की सम्पत्ति बरामद की गई। किसी पर रासुका न लगे इस लिए कोई ऐसा कार्य न होने की बात कही। पुलिस वालों को प्रिशक्षण में दी गई जानकारी की जागरूकता के लिए उनका परीक्षण किया गया। अपहरण के मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।महिलाओं सम्बन्धित मामले महिला थाने में निस्तारण की बात भी कही। जिले में बहु चर्चित विधायक तथा समरीन के मामले में निस्तारण के लिए एैच्छिक व्यूरों में ले जाने की बात कही। आज के निरीक्षण में डीआईजी श्री राय ने ओ0 पी जहीर ,अनुचर छेदी लाल, नन्हे लाल, राम नयन, महाअीर, पन्ना लाल, विनोद कुमार, को सफाई व्यवस्था पर पुरस्कार स्वरूप जर्सी प्रदान की। प्रेसवार्ता के मौके पर पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय,क्षेत्राधिकारी िशव बहादुर सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी मौलूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com