उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट माप विभाग द्वारा सरिया एवं भवन सामग्री के अभी तक 12 सम्भागों में 9944 निरीक्षण कर 1276 मामले पकड़े गये। इनसे शमन शुल्क के रूप में 4,81,700 रूपये का राजस्व वसूला गया।
विधिक बॉंट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 1047 निरीक्षण कर 48,900 रूपये, कानपुर में 657 निरीक्षण कर 13,550 रूपये, आगरा में 947 निरीक्षण कर 51,650 रूपये, झॉसी में 1034 निरीक्षण कर 13,800 रूपये, मेरठ में 1238 निरीक्षण कर82,050 रूपये तथा मुरादाबाद में 663 निरीक्षण कर 53,300 रूपये का राजस्व वसूला गया। इसी प्रकार शेष अन्य सम्भागों यथा बरेली में 793 निरीक्षण कर 20,000 रूपये, फैजाबाद में 829 निरीक्षण कर 52,750 रूपये, वाराणसी में 970 निरीक्षण कर 52,200 रूपये, आजमगढ़ में 351 निरीक्षण कर 4,800 रूपये, इलाहाबाद में 522 निरीक्षण कर 32,400 रूपये तथा गोरखपुर में 893 निरीक्षण कर 56,300 रूपये का राजस्व वसूला गया।
इसी प्रकार लखनऊ में 07, कानपुर में 03, आगरा में 05, मेरठ में 21, मुरादाबाद में 07, फैजाबाद में 06, इलाहाबाद में 01 तथा गोरखपुर में 12 मामलें घटतौली के पकड़े गये। झॉसी, बरेली, वाराणसी एवं आजमगढ़ सम्भाग में घटतौली का कोई मामला नहीं पकड़ा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com