अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र एवं छात्राओं के बैंक खाते में दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि सीधे भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है ताकि छात्र एवं छात्राओं को किसी प्रकार की दुविधा या असुविधा का सामना न करना पड़े।
विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार पहले शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि सीधे संस्था के बैंक खाते में प्रेषित किये जाने की व्यवस्था थी। इस व्यवस्था के तहत संबंधित छात्र एवं छात्राओं को यह सुनिश्चित नहीं हो पाता था कि उनके शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि संबंधित संस्था के खाते में प्राप्त हो गयी है या नहीं। इस अनिश्चितता की स्थिति को दूर करने के उद्देश्य से ही अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं के बैंक खाते में सीधे शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित करने की व्यवस्था की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com