उत्तर प्रदेश के विधिक बॉंट माप विभाग द्वारा डीजल व पेट्रोल पम्पों पर अभी तक 12 सम्भागों में 11392 निरीक्षण कर 734 मामले पकड़े गयें। इनसे शमन शुल्क के रूप में 12,59,750 रूपये का राजस्व वसूला गया।
विधिक बॉंट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 1631 निरीक्षण कर 1,67,800 रूपयें, कानपुर में 945 निरीक्षण कर 54,200 रूपयें, आगरा में 1241 निरीक्षण कर 2,25,500 रूपयें, झांसी में 1156 निरीक्षण कर 78,500 रूपयें, मेरठ में 1194 निरीक्षण कर 1,27,550 रूपये, मुरादाबाद में 807 निरीक्षण कर 89,000 रूपये, बरेली में 1012 निरीक्षण कर 1,25,000 रूपयें, फैजाबाद में 1019 निरीक्षण कर 77,500 रूपये, वाराणसी में 789 निरीक्षण कर 91,000 रूपयें, आजमगढ़ में 300 निरीक्षण कर 21,200 रूपयें, इलाहाबाद में 429 निरीक्षण कर 69,500 रूपये तथा गोरखपुर में 869 निरीक्षण कर 1,33,000 रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
इसी प्रकार लखनऊ में 19, कानपुर में 07, आगरा में 14, झांसी में 08, मेरठ में 30, मुरादाबाद में 11, बरेली में 16, फैजाबाद में 08, वाराणसी मेें 12, आजमगढ़ में 02, इलाहाबाद में 09 तथा गोरखपुर में 22 मामलें घटतौली के पकड़े गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com