ऑल इण्डिया जमीअतउन मंसूर के तत्वावधान में आयोजित बैठक में धुनकर
आयोग के गठन की मांग की है।
संस्था के कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मंशरूर अहमद
मंसूरी ने की। इस बैठक में तय किया गया कि मुसलमानों की विभिन्न जातियां वषोZ से मंसूरी समाज
के लोगों का हक मार रही है। ऐसी स्थिति में मंसूरी समाज के लोगों की समस्याओं का हल सिर्फ
`धुनकर आयोग´ के गठन द्वारा ही सम्भव है क्योकि मुस्लिम पिछड़ी जातियों में सबसे बड़ी बिरादरी
मंसूरी समाज की है लेकिन उससे कम आबादी वाली जातियों के कुछ मुस्लिम नेता हमेशा मंसूरी
समाज के लोगों को पीछे ढकेलने का काम करते आ रहे लेकिन अब इसे मंसूरी समाज के लोग
बर्दास्त नही करेंगे।
सभा को सम्बोधित करते हुए संस्था के महामन्त्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि प्रदेश की
मुख्यमन्त्री बहन मायावती जी मंसूरी समाज के सीनियर लीडर जावेद इकबाल मंसूरी को राज्यमन्त्री बना
कर जो इज्जत बक्शी है उसके लिये मंसूरी समाज के लोग उसके शुक्रगुजार है। श्री मंसूरी ने कहा
कि जब तक `धुनकर आयोग´ का गठन वक्त का तकाजा है इसके बिना मंसूरी समाज के लोगों का
भला नही हो सकता।
बैठक में हाजी समी उल्ला खां मंसूरी, बरकत मंसूरी, गुलाम अली मंसूरी, साबिर अली मंसूरी, उस्मान
मंसूरी, इरफान मंसूरी, रईस मंसूरी, हाजी मुख्तार मंसूरी, सहित अनेक लोग शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com