जिलाधिकारी अमृत अभिताज ने एत्मादपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत डा0 अम्बेडर ग्राम -गढी बच्ची में विकास कार्यो का मौके पर सत्यापन किया और खुली चौपाल लगाकर जन समस्याए सुनी।उन्होंने ग्राम के परिक्रमा मार्ग तथा अन्दर गलियों में जाकर स्थिति देखी। उन्होंने गॉव के तीनो तालाबो की नाप कराकर तालाबों के सौन्दयीZकरण तथा उनके आस पास वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गन्दगी, कार्यो को सही प्रकार न करायें जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह में कार्य व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी एत्मादपुर द्वारा गॉव का पूर्व में भ्रमण न करने और कार्यो के प्रति उदासीनता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को प्रतिकूल प्रवििश्ट देने के निर्देश दिये। लेखपाल द्वारा अभिलेखों को पूर्ण न करने तथा लोगों द्वारा िशकायतों को देखते हुए तथा मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सार्वजनिक भूमि पर मिन्दर आदि को दर्ज न करने आदि अनिमियतिताओं को देखते हुए लेखपाल देवेन्द्र कुमार को निलिम्बत करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर लेखपाल का वस्ता भी जमा करा दिया। बताया गया कि फार्म पक 11 तहसील में उपलब्ध नही है। उन्होंने अविवादित विरासत के अकंन के प्रकरणों का सत्यापन किया।
जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो का सत्यापन कराया और कार्ड धारकों से पुिश्ट की। उन्होंने मनरेगा कार्यो का सोशल आडिट न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर का स्पश्टीकरण तलब किया है और एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। सी.सी. रोड की गुणवत्ता में सुधार कराने के निर्देश दिये और ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के जे.ई. को प्रतिकूल प्रवििश्ट देने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भवन को विद्युतीकरण कार्य न कराने तथा िशक्षा की गुणवत्ता पर असन्तोश प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि विद्युतीकरण कार्य पूरा न होने तक वेसिक िशक्षा अधिकारी का वेतन रोका जाये। उन्होेंने कक्षा 5 तथा 3 के बच्चों से पहाडे , किताबो तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और मिड-डे मील, छात्रवृत्ति वितरण के वारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने विद्यालय के िशक्षा मित्र को हटाकर अंग्रेजी के जानकर िशक्षा मित्र को तैनात करने के निर्देश दिये ताकि अंग्रेजी की पढाई भी साथ-साथ कराये। प्रा0 स्कूल में 99 बच्चे तथा 2 िशक्षा मित्र कार्यरत है।
उन्होंने सामुदायिक केन्द्र की वाउण्ड्री भी शीध्र बनवाने, तालावों की सफाई के साथ ग्राम में सफाई का विशेश अभियान चलाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ग्राम भ्रमण के दौरान होमोपैथी चिकित्सालय का निरीक्षण किया।यहॉ शासकीय भवन बना है परन्तु स्टाफ यदा कदा आने की िशकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिये गॉव में कई परिवार कुम्हारी कला के कार्य में लगे।
उनके समूह बनाकर सहायता सुलभ कराने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि आगनवाडी केन्द्र में पोस्टर्स आदि भी लगवायें।
महामाया आवास योजना के लाभार्थी दिनेश को 45 हजार का भुगतान हो गया है परन्तु भवन अपूर्ण है । लाभार्थी को एक सप्ताह में भवन पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मिड डे मील योजना में खाना बनाने वाली रेनू को अवशेश मानदेय के चैक का मौके परे भुगतान कराया ।
खुली चौपाल में एक विकलांग द्वारा पेंशन की मांग पर उन्होंने अविलम्ब प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर ग्रामों का सर्वे कराये और पात्र व्यक्तियों को विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करा दें।
उन्होंने सभी विकास कार्यो का सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि मु0मं0 महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना में ग्राव मे 23 लाभार्थियों का चयन हुआ है जिन्हे प्रतिमाह तीन सौ रूपये की सहायता मिलेगी। उन्होंने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को भी सेवा कार्यो के प्रति प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव , एस.डी.एम. राजेश प्रजापति, सी.ओ. महेन्द्र सिंह , अन्य विभाग विद्युत, लोनिवि आदिके अधिशासी अभियन्ता तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com